देश में खतरनाक हुआ कोरोना संक्रमण, फिर सामने आये 50 हजार से ज्यादा नये केस

देश में खतरनाक हुआ कोरोना संक्रमण, फिर सामने आये 50 हजार से ज्यादा नये केस

प्रेषित समय :11:25:59 AM / Wed, Mar 31st, 2021

नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमण खतरनाक तरीके से बढ़ रहा है. लगातार सातवें दिन 50 हजार से ज्यादा कोरोना केस आए हैं. यही नहीं 16 दिसबंर के बाद पहली बार एक दिन में साढ़े तीन सौ से ज्यादा संक्रमितों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों में 53,480 हजार नए कोरोना केस आए और 354 लोगों की जान चली गई है. हालांकि 41,280 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं.

एक समय ऐसा था जब देश में कोरोना संक्रमण की संख्या घटने लगी थी. इस साल 1 फरवरी को 8,635 नए कोरोना केस दजज़् किए गए थे. एक दिन में कोरोना मामलों की ये संख्या इस साल सबसे कम थी. वहीं देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.34 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 94 फीसदी से ज्यादा है. एक्टिव केस बढ़कर 4.47 फीसदी है.

देश में अब तक की स्थिति-

कुल मामले- एक करोड़ 21 लाख 49 हजार 335

कुल डिस्चार्ज- एक करोड़ 14 लाख 34 हजार 301

कुल एक्टिव केस- पांच लाख 52 हजार 566

कुल मौत- एक लाख 62 हजार 468

कुल टीकाकरण- 6 करोड़ 30 लाख 54 हजार 353 डोज दी गई

देश में हर दिन सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले महाराष्ट्र में आ रहे हैं और सबसे ज्यादा मौत भी यहीं हो रही है. महाराष्ट्र में कल कोरोना वायरस संक्रमण के 27,918 नए मामले सामने आए. राज्य में किसी एक दिन में सर्वाधिक मामले दो दिन पहले सामने आए थे, जब 40,414 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. वहीं संक्रमण से और 139 मरीजों की मौत होने के साथ ही राज्य में महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़ कर 54,422 पहुंच गई.

मुंबई में 4,760 नए मामले सामने आए, जबकि और 10 मरीजों की मौत हो गई. महाराष्ट्र में कुल 23,820 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. इस तरह कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या राज्य में बढ़ कर 23,77,127 हो गई है. महाराष्ट्र में अभी 3,40,542 एक्टिव मरीज हैं, जिनका इलाज जारी है

देश में 16 जनवरी को कोरोना का टीका लगाए जाने की अभियान की शुरुआत हुई थी. 30 माचज़् तक देशभर में 6 करोड़ 30 लाख 54 हजार 353 कोरोना डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 19 लाख 40 हजार 99 टीके लगे. वैक्सीन की दूसरी खुराक देने का अभियान 13 फरवरी से शुरू हुआ था. 1 अप्रैल से 45 साल से ऊपर से सभी लोगों को टीका लगाया जाएगा. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कोरोना ने बढ़ाई स्वास्थ्य मंत्रालय की चिंता, देश के 10 जिलों में सबसे ज्यादा मामले मिल रहे

फारुख अब्दुल्ला हुये कोरोना संक्रमित, पूरा परिवार हुआ होम आइसोलेट

डब्ल्यूएचओ की टीम ने दी चीन को क्लीनचिट, कहा जानवरों के जरिये कोरोना फैलने की आशंका

देश में पाँच लाख के ऊपर पहुंची कोरोना संक्रमण के एक्टिव मरीजों की संख्या, एक दिन में 271 मौतें

Leave a Reply