नजरिया. पश्चिम बंगाल में पहले चरण की वोटिंग हो गई, दूसरे चरण का मतदान गुरुवार, 1 अप्रैल 2021 को होगा.
अब सबकी नजरें नंदीग्राम सीट पर हैं, जिस पर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सामने हैं- बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी, जो पहले टीएमसी में ही थे.
नंदीग्राम का चुनाव इसलिए भी खास हैं, क्योंकि वर्ष 2007 में यहां पर हुई हिंसा और आंदोलन के बाद ही ममता बनर्जी ने सियासी सफलता की कहानी लिखी थी.
लेकिन, अब क्या होगा यह बड़ा सवाल है, क्योंकि पश्चिम बंगाल चुनाव की सबसे बड़ी सियासी जंग नंदीग्राम विधानसभा सीट पर ही लड़ी जा रही है. सबसे हाई प्रोफाइल मानी जा रही यह सीट सीएम ममता बनर्जी के लिए ही नहीं, बल्कि बीजेपी के लिए भी सबसे बड़ी चुनौती है. इसी वजह से मंगलवार को दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नंदीग्राम में रैली और रोड शो करके अपनी ताकत दिखाई, तो ममता बनर्जी भी पूरी ताकत के साथ मैदान में हैं.
दिलचस्प बात यह है कि पश्चिम बंगाल के चुनाव जनता के मुद्दों पर नहीं लड़े जा रहे हैं, बल्कि धर्म, जाति आदि के रंग में रंगे हैं, मतलब- असली मुद्दे हवा हुए, सबको केवल जीत चाहिए!
https://twitter.com/MamataOfficial/status/1370954144769470468
Loading...Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-
अभिमनोजः पश्चिम बंगाल चुनाव- असली मुद्दे हवा हुए, सबको केवल जीत चाहिए!
अभिमनोजः पश्चिम बंगाल चुनाव- असली मुद्दे हवा हुए, सबको केवल जीत चाहिए!
अभिमनोजः पश्चिम बंगाल चुनाव- असली मुद्दे हवा हुए, सबको केवल जीत चाहिए!
बंगाल चुनाव: आज शाम थम जायेगा दूसरे चरण के मतदान का चुनाव प्रचार, नंदीग्राम पर सबकी नजर
बंगाल चुनाव के बीच टीएमसी नेता छत्रधर महतो को एनआईए ने किया गिरफ्तार
Leave a Reply