नई दिल्ली. इंडो-पैसेफिक क्षेत्र में चीन के बढ़ते दबदबे को रोकने के लिए दुनियाभर की पांच बड़े देशों की नौसेनाएं अगले हफ्ते बंगाल की खाड़ी में एक बड़ा युद्धभ्यास करने जा रही हैं. फ्रांस के नेतृत्व में अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जापान और भारत की नौसेनाएं 5-7 अप्रैल के बीच ला-परोयूज एक्सरसाइज में हिस्सा लेंगी.
भारतीय नौसेना के दक्षिणी नौसेना के कमान के कोच्चि स्थित मुख्यालय में फ्रांस के दो बड़े युद्धपोत, टोनिरेरी और स्क्रोफ के पहुंचने पर भारत में फ्रांस के राजदूत एमनैयुल लेएनिन ने खुद ये जानकारी दी. एमनैयुल के मुताबिक, फ्रांस के ये दोनों युद्धपोत कोच्चि में पोर्ट-कॉल के लिए पहुंचे हैं, जहां से वे बंगाल की खाड़ी में फ्रांस के नेतृत्व में भारत, ऑस्ट्रेलिया, जापान और अमेरिका के साथ साझा युद्धभ्यास, ला-परोयूज में हिस्सा लेंगे. अपने ट्वीट पर उन्होंने हैशटैग इंडो-पैसेफिक भी लिखा.
भारतीय नौसेना ने भी बयान जारी कर बताया कि फ्रांसीसी युद्धपोत के साथ फ्रांसीसी प्रतिनिधिमंडल भी कोच्चि पहुंचा है. इस प्रतिनिधिमंडल में फ्रांसीसी राजदूत के अलावा फ्रांस के हिंद महासागर में जंगी बेड़े के संयुक्त कमांडर, रियर एडमिरल जैकेस फयार्ड भी शामिल हैं. फ्रांसीसी प्रतिनिधिमंडल ने भारतीय नौसेना के दक्षिणी कमान के कमांडर इन चीफ, वाइस एडमिरल ए के चावला से मुलाकात की.
भारतीय नौसेना के मुताबिक, अगले महीने भारत और फ्रांस की नौसेनाएं सालाना साझा युद्धभ्यास, वरूणा में भी हिस्सा लेंगी. नौसेना के मुताबिक, हाल के दिनों में भारत और फ्रांस के बीच समुद्री-सुरक्षा के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ा है. दोनों देशों के बीच बातचीत आपसी आकांक्षाओं के आधार पर एक मजबूत साझेदारी के रूप में विकसित हुई है. द्विपक्षीय युद्धभ्यास, युद्धपोतों के गुडविल-विजिट और नौसेनाओं के उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के एक दूसरे देश के दौरे से आपसी सहयोग और ज्वाइंटमैनशिप लगातार बढ़ रही है.
आपको बता दें कि जल्द ही भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया की नौसेनाएं भी साझा युद्धभ्यास, मालाबार में हिस्सा लेने जा रही हैं. रविवार (28 मार्च) को अमेरिकी नौसेना के कैरियर स्ट्राइक ग्रुप, यूएएस थियोडोर रूजवेल्ट ने पूर्वी हिंद महासागर में भारतीय नौसेना के आईएनएस शिवालिक और टोही विमान, पी8आई के साथ पैसेज-एक्सरसाइज में हिस्सा लिया था. पहली बार भारतीय वायुसेना के फाइटर जेट्स, सुखोई और जगुआर ने भी इस एक्सरसाइज़ में हिस्सा लिया था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-समुद्र में अब चीन सबसे ताकतवर, अमेरिकी नौसेना से आगे निकला
पाकिस्तान के ग्वादर में पाक नौसेना के वाहन पर हमला, दौ नौसैनिकों की मौत, एक घायल
बरसाना में मंगलवार को खेली जाएगी विश्वप्रसिद्ध लठामार होली
विश्व उपभोक्ता दिवसः टेकलिंग प्लास्टिक पॉल्यूशन- प्लास्टिक का उपयोग नहीं करें!
Leave a Reply