बीजेपी नेता के घर पर हमले में शामिल दो आतंकियों समेत तीन आतंकवादी ढेर

बीजेपी नेता के घर पर हमले में शामिल दो आतंकियों समेत तीन आतंकवादी ढेर

प्रेषित समय :18:21:20 PM / Fri, Apr 2nd, 2021

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में शुक्रवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन आंतकवादी मारे गए. इनमें से दो आतंकवादी भाजपा नेता के घर पर बृहस्पतिवार को हुए हमले में शामिल थे.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ शुक्रवार सुबह उस वक्त शुरू हुई जब दक्षिण कश्मीर जिले के काकापोरा इलाके के घाट मोहल्ला में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाश अभियान चलाया. उन्होंने बताया कि तलाश अभियान के दौरान आंतकवादियों ने पुलिस बल पर गोलीबारी की, जिसके बाद बल ने भी जवाबी कार्रवाई की. अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में तीन आतंकावादी मारे गए.

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों में दो बृहस्पतिवार को भाजपा नेता अनवर अहमद के नौगाम स्थित आवास पर हुए हमले में शामिल थे. इस हमले में पुलिस कर्मी रमीज राजा शहीद हो गए थे. अधिकारियों ने बताया कि मारे गए दोनों आतंकी अहमद के घर पर हमला करने वाले चार आतंकियों के समूह में शामिल थे. अन्य दो की तलाश जारी है.

कुमार ने बताया कि लश्कर-ए-तैयबा और अल-बद्र के चार आतंकवादियों ने नौगाम में हमला किया था और पुलिस कर्मी राजा की एसएलआर राइफल छीन ली थी, जो घाटा मोहल्ला में मुठभेड़ स्थल से बरामद हुई है. आईजीपी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सुरक्षा बलों ने 24 घंटे से कम समय में मामला सुलझा लिया. कुमार ने बताया कि पुलिस ने अहमद के घर पर हमला करने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने मार गिराये दो आतंकवादी

म्यांमार में सेना को घोषित किया गया आतंकवादी संगठन

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने मार गिराये लश्कर के तीन आतंकवादी

Leave a Reply