सोने के दाम में आयी गिरावट, चांदी भी हुई सस्ती

सोने के दाम में आयी गिरावट, चांदी भी हुई सस्ती

प्रेषित समय :12:32:52 PM / Mon, Apr 5th, 2021

नई दिल्ली. सोने एवं चांदी के वायदा भाव में सोमवार को गिरावट का रुख देखने को मिला. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सुबह जून, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का दाम 50 रुपये की गिरावट के साथ 45,368 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था. इससे पिछले सत्र में जून, 2021 कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का भाव 45,418 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था.

दूसरी ओर अगस्त, 2021 में डिलिवरी वाला सोना 45,625 रुपये प्रति 10 ग्राम के सपाट दाम पर ट्रेंड कर रहा था. अगस्त डिलिवरी वाले सोने का मूल्य सप्ताह के पहले कारोबारी दिन पिछले सत्र के मुकाबले 25 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ खुला था.

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सुबह मई, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 166 रुपये की गिरावट के साथ 64,923 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी. इससे पिछले सत्र में मई कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 65,089 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी.

वहीं जुलाई, 2021 कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 160 रुपये की गिरावट के साथ 65,816 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी. इससे पिछले सत्र में जुलाई अनुबंध वाली चांदी की कीमत 65,976 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

इंदौर में सराफा कारोबारी के बेटे का अपहरण कर हत्या, रात भर शव लेकर कार में घूमता रहा आरोपी सूदखोर, सुबह सड़क किनारे फेंका

शेयर मार्केट: सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन बड़ी उछाल के साथ बंद हुआ बाजार, निफ्टी 14,500 के ऊपर बंद

खदान कारोबारी के फार्म हाउस में केयर टेकर को बंधक बनाकर 4 करोड़ रुपए की लूट..!

Leave a Reply