पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में गढ़ा पुलिस ने एक ऐसे शातिर बदमाश सोनू बर्मन को गिरफ्तार किया है, जिसने शहर भर से दो पहिया वाहन चोरी किए और अपने घर में शो-रुम बनाकर वाहन को बेचता रहा, पुलिस ने सोनू बर्मन के कब्जे से पुलिस ने 6 दो पहिया वाहन बरामद किए है, वहीं वाहन चोरी के अन्य मामलों में पूछताछ की जा रही है,पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी सोनू बर्मन से अभी और भी चोरी के वाहन मिलने की संभावना है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार सोनू उर्फ नन्नी पिता रतन बर्मन उम्र 19 साल निवासी शक्तिनगर बदनपुर थाना गढ़ा को पुलिस ने बड्डा दादा ग्राउंड के पान बिना नम्बर की काले रंग की पल्सर मोटर साइकल से घूमता मिला, जिसे हिरासत में लेकर वाहन संबंधी कागजात के बारे में पूछताछ की गई, पहले तो वह पुलिस को गुमराह करता रहा, सख्ती से पूछताछ करने पर वाहन चोरी करना स्वीकार लिया, जिसने कोतवाली, सिविल लाइन, गोरखपुर, गढ़ा, तिलवारा, ओमती क्षेत्र में दो पहिया वाहन चोरी करना स्वीकारा, पुलिस ने सोनू की निशानदेही पर घर पर दबिश दी, जहां से पुलिस ने चोरी किए गए 6 दोपहिया वाहन बरामद किए. पुलिस का कहना है कि लम्बे समय से शहर में वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे सोनू बर्मन ने और भी कई वाहन चोरी कर शहर से लगे ग्रामीण क्षेत्रों में बेचे है, पुलिस अब उन वाहनों के संबंध में भी जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपी सोनू बर्मन द्वारा वाहनों के हैडिंल लॉक तोड़कर वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देता रहा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में कंटेनर से कुचलने पर घायल हुए आरटीओ आरक्षक की मौत..!
एमपी के जबलपुर में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, 236 पाजिटिव फिर मिले
जबलपुर के बरगी नगर में 100 साल के लिए लॉक-डाउन..!
एमपी के जबलपुर में अब भाजपा सांसद राकेश सिंह कोरोना पाजिटिव..!
जबलपुर एमपीईबी के स्टोर में लगी भीषण आग
जबलपुर-मंडला रोड पर पुल से 40 फीट गहरे नाले में गिरी कार, दो लापता
Leave a Reply