मुंबई. महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख के इस्तीफे के बाद अब गृह विभाग की जिम्मेदारी दिलीप पाटिल की दी गई है. राजनैतिक कॅरियर के शुरुआती दौर में पाटिल हृष्टक्क प्रमुख शरद पवार के पीए रहे. वे 1990 में पहली बार चुनाव जीते और महाराष्ट्र विधानसभा के सदस्य बने. पाटिल महाराष्ट्र सरकार में रहते हुए कई मंत्रालय भी संभाल चुके हैं.
एंटीलिया केस की जांच के दौरान सचिन वझे के निलंबन और पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह के ट्रांसफर के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में 100 करोड़ की वसूली का ये बड़ा मामला सामने आया. मामले में एडवोकेट जयश्री पाटिल की याचिका पर सुनवाई करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच के आदेश दे दिए हैं. इसके बाद ही गृहमंत्री अनिल देशमुख ने इस्तीफा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को सौंप दिया.
हालांकि, बॉम्बे हाईकोर्ट ने इससे पहले जयश्री को उनकी याचिका पर कड़ी फटकार भी लगाई थी. जस्टिस एसएस शिंदे की बेंच ने कहा था, हमारा विचार है कि इस तरह की याचिकाएं सस्ते प्रचार के लिए दायर की जाती हैं. आप कहती हैं कि आप अपराधशास्त्र में डॉक्टरेट हैं, लेकिन आप की ओर से ड्राफ्ट किया एक भी पैराग्राफ हमें दिखाएं.
एमपी की महाराष्ट्र से लगी सभी सीमाएं सील, छत्तीसगढ़ से आवागमन भी बंद होगा
महाराष्ट्र से एमपी आने-जाने वाली बसों पर 30 अप्रैल तक बढ़ा प्रतिबंध, राज्य सरकार का निर्णय
महाराष्ट्र के नांदेड़ में सिख युवकों ने किया पुलिस पर हमला, चार जवान घायल
गृह मंत्री अमित शाह से शरद पवार मिले, महाराष्ट्र की राजनीति में मची खलबली
हाईकोर्ट के पूर्व जज करेंगे महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच
बेकाबू होते कोरोना संक्रमण के चलते महाराष्ट्र सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन
Leave a Reply