पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित तीनपत्ती चौराहा के समीप इच्छाधारी लस्सी की दुकान पर आज उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब पुलिस व खाद्य विभाग की टीम ने छापा मारा, जहां पर दुकान संचालक द्वारा कोरोना गाइड लाइन का पालन नहीं किया जा रहा था. दुकान संचालक के खिलाफ 188 के तहत कार्यवाही की गई है.
बताया गया है कि तीनपत्ती चौराहा से चंद कदम की दूरी पर स्थित इच्छाधारी लस्सी की दुकान के संचालक द्वारा कोविड 19 के नियमों की अनदेखी कर लस्सी बेच रहा था, न तो सोशल डिस्टेसिंग का पालन किया जा रहा था, दुकान पर भीड़ लगाकर लस्सी बेची जा रही थी, यहां तक कि लस्सी देने के लिए डिस्पोजल गिलास की जगह कांच के गिलास का उपयोग किया जा रहा था, इस बात की शिकायत मिलने पर पुलिस व खाद्य विभाग की टीम ने दबिश दे दी, पुलिस को देखते ही ग्राहकों में अफरातफरी मच गई, इस दौरान आसपास से गुजर रहे लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिससे जाम के हालात निर्मित हो गए थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी में विस्फोटक हुआ कोरोना: इंदौर, भोपाल, जबलपुर सहित 13 शहरों में लग सकता है दो दिन का लॉकडाउन
जबलपुर में आठवीं पास युवक रुपया ऐठने हैक करता रहा युवतियों की आईडी..!
एमपी में विस्फोटक हुआ कोरोना: इंदौर, भोपाल, जबलपुर सहित 13 शहरों में लगेगा दो दिन का लॉकडाउन
जबलपुर में पकड़ा गया शातिर वाहन चोर गिरोह, 15 मोटर साइकलें मिली
Leave a Reply