केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, 11 अप्रैल से सभी कार्यस्थलों पर लगेगा कोविड-19 का टीका

केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, 11 अप्रैल से सभी कार्यस्थलों पर लगेगा कोविड-19 का टीका

प्रेषित समय :20:43:18 PM / Wed, Apr 7th, 2021

नई दिल्ली. केंद्र सरकार 11 अप्रैल से राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में उन सरकारी एवं निजी कार्यस्थलों पर कोविड-19 टीकाकरण की अनुमति देगी जहां करीब 100 पात्र लाभार्थी होंगे.

स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने मुख्य सचिवों को लिखे एक पत्र में कहा कि अर्थव्यवस्था के संगठित क्षेत्र में 45 वर्ष से अधिक उम्र की काफी आबादी है और कार्यालयों (सरकारी एवं निजी) या निर्माण एवं सेवा में औपचारिक व्यवसाय में शामिल है.

भूषण ने पत्र में कहा, इस आबादी तक टीकों की पहुंच बढ़ाने के क्रम में, कोविड-19 टीकाकरण सत्रों को मौजूदा कोविड टीकाकरण केंद्र के साथ जोड़ कर उन कार्यस्थलों (सरकारी एवं निजी दोनों) में आयोजित किया जा सकता है जहां करीब 100 पात्र एवं इच्छुक लाभार्थी हैं.

उन्होंने कहा कि राज्य कार्यस्थलों पर टीकाकरण शुरू करने की तैयारी के लिए निजी/ सरकारी क्षेत्र के नियोक्ताओं एवं प्रबंधन से उचित विचार-विमर्श कर सकते हैं. स्वास्थ्य सचिव ने कहा, ऐसे कार्यस्थल टीकाकरण केंद्र 11 अप्रैल, 2021 से सभी राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों में शुरू किए जा सकते हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

WCREU की मांग- वैक्सीनेशन कराने वाले रेल स्टाफ को स्पेशल सीएल, फ्रंटलाइन स्टाफ का भी टीकाकरण किया जाए, जीएम को लिखा लेटर

यूरोप में एस्ट्राजेनेका के टीके लगाने पर रोक और भारत के कोरोना वायरस टीकाकरण अभियान की दुश्वारियां!

जबलपुर में मौखिक आदेश पर टीकाकरण में लगा दिए हजारों कर्मचारी, मानदेय का पता नहीं..!

डॉ हर्षवर्धन ने की सभी से टीका लगाने की अपील, कहा वैक्सीन को लेकर नहीं होना चाहिए कोई संदेह

तिहाड़ जेल के कैदियों को लगा कोरोना का टीका, लिस्ट से बाहर है छोटा राजन और शहाबुद्दीन

अमेरिका-जापान से आयेगा फंड, ऑस्ट्रेलिया बनायेगा सप्लाई चेन और भारत में बनेगा कोरोना टीका

प्रधानमंत्री की माँ हीराबेन को लगी कोरोना वैक्सीन, मोदी ने कहा जिन्हें अनुमति है वे जरूर लगवायें टीका

दिल्ली सरकार ने 69,000 करोड़ रुपये का बजट पेश किया, सब के लिये कोविड-टीका मुफ्त

Leave a Reply