मुंबई. गुरुवार की सुबह शेयर बाजार में तेजी दिखाई दे रही है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 50 हजार के पार चला गया और निफ्टी 14900 के पार ट्रेड कर रहा है. सेंसेक्स में 300 अंकों से अधिक की तेजी है, इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 343 अंक बढ़कर 50,005 अंकों पर कारोबार कर रहा था और एनएसई निफ्टी 102 अंक बढ़कर 14,921 पर ट्रेड कर रहा है.
सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की बढ़त एचडीएफसी में रही, जबकि बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई और इंफोसिस भी बढऩे वाले शेयरों में शामिल थे. दूसरी ओर बजाज ऑटो, ओएनजीसी, नेस्ले इंडिया, डॉ. रेड्डीज और कोटक बैंक लाल निशान में कारोबार कर रहे थे.
बुधवार 7 मार्च को आरबीआई द्वारा चालू वित्त वर्ष 2021-22 की पहली मॉनिटरी पॉलिसी से बाजार में उत्साह का माहौल रहा और बाजार तेजी के साथ बंद हुआ था. आज के कारोबारी दिन में रिलायंस, फ्चूयर रिटेल, टाटा पॉवर और भारती एयरटेल जैसे स्टॉक्स पर निवेशकों की निगाह रहेगी.
एक दिन पहले आरबीआई ने चालू वित्त वर्ष की पहली मॉनीटरी पॉलिसी का एलान किया जिससे बाजार में उत्साह का माहौल रहा. खासतौर से सिस्टम में लिक्विडिटी बनाए रखने के उपायों से बैंक शेयरों में शानदार तेजी आई.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-शेयर बाजार की सधी हुई शुरूआत, सेंसेक्स और निफ्टी में आया उछाल
शेयर मार्केट: 42 प्वाइंट बढ़कर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी भी मजबूत
शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स में 300 अंकों की तेजी
शेयर मार्केट: सेंसेक्स 627 प्वाइंट लुढ़कर बंद, निफ्टी 14,700 के नीचे पहुंचा
बिकवाली के चलते धड़ाम हुये शेयर बाजार, 400 अंक टूटा सेंसेक्स
Leave a Reply