पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित बेलखाड़ू में अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कार के परखच्चे उड़ गए, वहीं चालक के शरीर पर गंभीर चोटें आने के कारण मौके पर ही मौत हो गई. हादसे को देख आसपास के लोगों सहित राह चलते लोग रुक गए, जिनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से चालक को बाहर निकलवाया.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम हटेपुर भेड़ाघाट निवासी रामसुजान पिता प्रकाश पटैल अपनी बहन के घर बेलखाड़ू से मारुति कार से देर रात अपने घर के लिए रवाना हुआ, जब वह बेलखाड़ू से नुनसर की ओर बढ़ रहा था, इस दौरान सामने से आए वाहन को साइड देने के चक्कर में अनियंत्रित हो गया और कार सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई, दुर्घटना इतनी भीषण रही कि कार के परखच्चे उड़ गए, वहीं कार सवार रामसुजान के शरीर पर गंभीर चोटें आने के कारण मौके पर ही मौत हो गई.
खून से लथपथ रामसुजान कार के अंदर ही खून से लथपथ हालत में फंसा रहा, राह चलते लोगों ने देखा तो पुलिस को खबर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रामसुजान को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डाक्टरों ने भी जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. हादसे की खबर मिलते ही परिजन भी पहुंच गए थे, जिनका रो-रो कर बुरा हाल रहा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर के इस क्षेत्र में बन रही हजारों लीटर कच्ची शराब, पुलिस की दबिश से मची भगदड़, देखें वीडियो
एमपी के जबलपुर में दिनों दिन बिगड़ते जा रहे हालात, फिर मिले 298 कोरोना संक्रमित
जबलपुर में इच्छाधारी लस्सी में लगी रही भीड़, पहुंच गया अमला, की गई कार्रवाई
एमपी के इंदौर-जबलपुर में रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर मचा हा-हा कार..!
एमपी में विस्फोटक हुआ कोरोना: इंदौर, भोपाल, जबलपुर सहित 13 शहरों में लग सकता है दो दिन का लॉकडाउन
जबलपुर में आठवीं पास युवक रुपया ऐठने हैक करता रहा युवतियों की आईडी..!
एमपी में विस्फोटक हुआ कोरोना: इंदौर, भोपाल, जबलपुर सहित 13 शहरों में लगेगा दो दिन का लॉकडाउन
Leave a Reply