अमेरिका के टेक्सास में एक शख्स की अंधाधुंध फायरिंग में 1 की मौत, चार घायल

अमेरिका के टेक्सास में एक शख्स की अंधाधुंध फायरिंग में 1 की मौत, चार घायल

प्रेषित समय :09:47:12 AM / Fri, Apr 9th, 2021

टेक्सास. अमेरिका के टेक्सास में अंधाधुध गोलीबारी की घटना सामने आई है. अब तक इस घटना में एक शख्स की मौत हो गई है, जबकि कम से कम 5 लोग घायल हैं. इसमें से 4 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही. ये घटना टेक्सस के ब्रायन शहर में एक कंपनी के पार्क में हुई. दावा किया जा रहा है कि गोली चलाने वाला संदिग्ध इसी ऑफिस का कर्मचारी है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ब्रायन पुलिस के प्रमुख इरिक बुस्के के मुताबिक, फिलहाल ये पता नहीं चल सका है कि आरोपी कितने दिनों से इस कंपनी में काम कर रहा था. गोलीबारी के पीछे आरोपी की क्या मंशा थी, पुलिस इसकी छानबीन कर रही है. चार लोगों की हालत गंभीर है. इन सबको इलाज के लिए हॉस्पिटल भेज दिया गया है. वहां मौजूद लोगों के मुताबिक गोली चलने से ऑफिस के पार्क में अफरा-तफरी मच गई. लोग जान बचाने के लिए चारों तरफ भागने लगे.

गौरतलब है कि अमेरिका से गोलीबारी की घटना लगातार आती रहती है. ऐसे में माना जा रहा है कि राष्ट्रपति बाइडन कई कड़े नियमों की घोषणा कर सकते हैं. जिनमें बंदूक खरीदने वाले लोगों की पृष्ठभूमि की जांच करना शामिल होगा. बाइडन प्रशासन शराब, तंबाकू, आग्नेयास्त्र व विस्फोटक ब्यूरो के निदेशक के तौर पर डेविड चिपमैन को नामित कर सकता है.

चिपमैन पूर्व संघीय एजेंट और बंदूक नियंत्रण समूह गिफ्फोर्ड में सलाहकार हैं. अमेरिका में हाल के हफ्तों में गोलीबारी की कई घटनाओं के बाद बाइडन पर कार्रवाई करने का दबाव बढ़ गया है. हालांकि व्हाइट हाउस ने बार-बार बंदूकों पर विधायी कार्रवाई करने की जरूरत पर जोर दिया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अमेरिका में एच1बी वीजा पर लगाई गई रोक हुई खत्म, भारतीय प्रोफेशनल्स को मिलेगा फायदा

अमेरिका में पहली बार संघीय न्यायाधीश पद के लिये मनोनीत किये गये मुस्लिम जज

भारत, फ्रांस और अमेरिका समेत दुनिया के 5 बड़े देशों की नौसेनाएं बंगाल की खाड़ी में करेंगी संयुक्त युद्धभ्यास

तख्ता पलट के खिलाफ प्रदर्शन में 300 से ज्यादा लोगों की मौत, अमेरिका और ब्रिटेन ने म्यांमार पर लगाए प्रतिबंध

अमेरिका में शुरू हुआ 11 से कम उम्र के बच्चों पर कोरोना रोधी वैक्सीन का क्लिनिकल ट्रायल

अमेरिका के शिकागो में भारत की जय-जय, CAA और मानवाधिकारों पर आलोचना वाला प्रस्ताव गिरा

Leave a Reply