13 अप्रैल 2021 से हिंदू नव वर्ष चैत्र प्रतिपदा से प्रारंभ हो जायेगा

13 अप्रैल 2021 से हिंदू नव वर्ष चैत्र प्रतिपदा से प्रारंभ हो जायेगा

प्रेषित समय :19:55:01 PM / Mon, Apr 12th, 2021

13 अप्रैल 2021 से हिंदू नव वर्ष चैत्र प्रतिपदा से प्रारंभ हो जायेगा,इस दिन मंगलवार है, इस कारण इस  वर्ष का राजा मंगल ग्रह होगा, इस वर्ष ग्रह मंडल परिषद मे राजा और मंत्री का पद मंगल ग्रह के पास है, जिसके कारण सेना और पुलिस का सत्ता मे बोलबाला रहेगा,रक्षा का भार चंद्र ग्रह पर कृषि मंत्रालय बुध ग्रह के पास होने से इस वर्ष कृषि उत्तम फल देगी,वित्त विभाग गुरु के पास होने से धन की कमी नहीं आएगी, आर्थिक क्षेत्र मे अच्छे समाचार मिलेंगे. 

 हिंदू धर्म के अनुयायी चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से नव संवत्सर यानि नववर्ष मनाते हैं. सनातन धर्म के अनुसार माना जाता है कि इसी दिन सृष्टि का आरंभ हुआ था. ऐसे में इस बार हिंदुओं का नव वर्ष यानि 2078 नवसंवत्सर 13 अप्रैल 2021 से शुरू होगा. वहीं जानकारों के अनुसार ग्रहों की स्थिति को देखते हुए इस बार करीब 90 वर्ष बाद एक बार फिर एक खास संयोग बन रहा है, वहीं संवत 2078 'राक्षस' नाम से जाना जाएगा.

*कारण**-हिंदू ग्रंथों में 60 संवत्सरों का उल्लेख किया गया है. जो क्रमवार चलते हैं. संवत 2078 'राक्षस' नाम से जाना जाएगा,निर्णय सिंधु के संवत्सर प्रकरण में यह उल्लेख किया गया है कि संवत्सर क्रमानुसार चलते हैं. 89 वर्ष का 'प्रमादी' संवत्सर अपना पूरा वर्ष पूर्ण नहीं कर रहा. जिसके चलते इसे अपूर्ण संवत्सर के नाम से जाना जाएगा. 90 वर्ष में पड़ने वाला संवत्सर विलुप्त नाम का संवत्सर 'आनंद' का उच्चारण नहीं किया जाएगा. 

*कैसा जायेगा नव संवत्सर*-इस वर्ष का राजा और मंत्री मंगल रहेगा, जिसके कारण शासन और अफसरों की खूब बनेगी,मंगल के प्रभाव से विश्व स्तर मे अनुशासन और सैनिक शासन जैसा माहौल रहेगा,बुध ग्रह कृषि का कारक होने से कृषि के परिणाम अच्छे आयेंगे,चंद्र ग्रह के पास रक्षा विभाग रहेगा,वित्त विभाग गुरु ग्रह के पास होने से आर्थिक क्षेत्र मे शुभ परिणाम मिलेंगे. 

*गुरु ग्रह का नीच राशि से हटना शुभ होगा*-पिछले वर्ष 30 मार्च को गुरुदेव मकर राशि मे शनि के साथ आये थे,जिसके कारण पुरा आर्थिक वातावरण बिगड़ गया,लोगो के रोजगार और आर्थिक उन्नति मे ग्रहण लग गया,उसके बाद 30 जून से 20 नवंबर तक गुरु के धनु राशि मे रहे जिससे हालात सामान्य हुए लेकिन 20 नवंबर को जैसे ही फिर गुरु मकर मे आये फिरसे कोरोना बड़ने लगा, जो अब रौद्र रूप ले रहा है,हम उम्मीद करते है की 6 अप्रेल से गुरुदेव जो कुंभ राशि मे जा रहे है,इससे कोरोना के केस मे कमी आयेगी, जनता इस महामारी से मुक्त होगी तथा लोगो का रोजगार तथा अन्य सभी चीजे सामान्य हो जायेगी. 

*पंडित चंद्र शेखर नेमा"हिमांशु*
9893280184,7000460931

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

धर्मेंद्र और शत्रुघ्न सिन्हा ने लकी चार्म्स की वर्षा की

एकाधिक धर्म का विकल्प भी होना चाहिए!

पूजा से संबंधित तीस आवश्यक नियम अवश्य पढ़ें और अनुसरण करें

महाशिवरात्रि पर गृहस्थ और साधकों के लिए पूजा का समय

शिवरात्रि विशेष: पारद शिवलिंग का पूजा महत्व

इस विधि से करें, श्री राम भक्त हनुमान जी की पूजा

Leave a Reply