इंदौर: मर्चेंट नेवी के अधिकारी से 65 लाख रुपये की ठगी करने वाले गिरोह को साइबर सेल ने पकड़ा

इंदौर: मर्चेंट नेवी के अधिकारी से 65 लाख रुपये की ठगी करने वाले गिरोह को साइबर सेल ने पकड़ा

प्रेषित समय :15:00:11 PM / Mon, Apr 12th, 2021

इंदौर. विभिन्न प्रकार का लालच देकर लोगों को ठगने वाले एक गिरोह को राज्य साइबल सेल ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपितों से ढाई लाख रुपये की नगद राशि मिली है. गिरोह ने ठगी के लिए आरबीआई, आयकर विभाग, वित्त विभाग के फर्जी दस्तावेजों का उपयोग किया है. आरोपित लोन दिलाने, गिफ्ट भेजने, फेसबुक पर दोस्ती और पालिसी के नाम पर विभिन्न तरीकों से लोगों को ठगते थे.

गिरोह का सरगना नाइजीरिया तथा हाल मुकाम तुगलकाबाद दिल्ली का संडे पिता आइजेश हैं. वह लोगों से अपने खाते में नगद राशि जमा करवाकर अमेरिका में अपने साथियों को भेजकर लग्जरी गाडिय़ां खरीदता था. यही नहीं वह नाइजीरिया में आलीशान मकान भी बनवा रहा है.

साइबर सेल इंदौर के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह के मुताबिक नौ मार्च को इंदौर निवासी मोहित माहेश्वरी ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि अज्ञात व्यक्ति ने आरबीआई के नाम से ई-मेल कर 15 हजार ब्रिटिश पाउंड गिफ्ट भेजने के नाम पर अलग-अलग खातों में करीब 65 लाख रुपये की राशि जमा करवा ली. शिकायत की विवेचना का काम निरीक्षक राशिद अहमद हमराह, उपनिरीक्षक संजय चौधरी, प्रधान आरक्षक प्रभाकर महाजन, आरक्षक गजेंद्रसिंह राठौर, राकेश बामनिया को सौंपा.

जांच में संदिग्ध में से एक खाता इंदौर का मिला, जो योगेश धीमान के नाम पर था. योगेश को पकड़ा गया तो उसने बताया कि वह खाते वीरेंद्र मीणा सिहोर को उपलब्ध कराता था. वीरेंद्र ने बताया कि वह खातों को दिल्ली भेजता था. इसके बाद टीम ने विदेशी आरोपित को पकडऩे के लिए करीब छह दिनों तक दिल्ली में रैकी और तुगलकाबाद एक्सटेंशन की गली नंबर 25 से आरोपी संडे पुत्र आइजेश को गिरफ्तार कर लिया. आरोपित ने पूछताछ में बताया कि वह धोखाधड़ी की राशि अमेरिका में अपने साथियों को भेजकर लग्जरी कारें खरीदकर नाइजीरिया भेजते थे. यही नहीं आरोपित धोखाधड़ी की राशि से नाइजीरिया में आलीशान हवेली भी बनवा रहा है. आरोपितों से तीन मोबाइल, 13 सिमें, एक पासबुक, तीन एटीएम कार्ड, दो लाख पचपन हजार रुपये की राशि जब्त की है.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी में लॉकडाउन बढ़ाया: जबलपुर, सिवनी, बालाघाट, नरसिंहपुर में 22 अप्रैल तक, इंदौर, शाजापुर, उज्जैन में 19 अप्रैल तक

एमपी के इंदौर-जबलपुर में रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर मचा हा-हा कार..!

एमपी में विस्फोटक हुआ कोरोना: इंदौर, भोपाल, जबलपुर सहित 13 शहरों में लग सकता है दो दिन का लॉकडाउन

एमपी में विस्फोटक हुआ कोरोना: इंदौर, भोपाल, जबलपुर सहित 13 शहरों में लगेगा दो दिन का लॉकडाउन

मध्यप्रदेश के इंदौर में फिर हुए अस्पताल फुल, भोपाल, ग्वालियर में हालात बिगड़े, जबलपुर में कोरोना हर दिन बना रहा नया रिकार्ड

एमपी के इंदौर में कोरोना का नया वैरिएंट, दो डोज लेने के बाद भी 20 लोग पाजिटिव, 193 के सेम्पल दिल्ली भेजे

Leave a Reply