एमपी में शासकीय विद्यालयों में 13 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश, अशासकीय विद्यालयों में 30 अप्रैल तक नही होगा कक्षाओं का संचालन

एमपी में शासकीय विद्यालयों में 13 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश, अशासकीय विद्यालयों में 30 अप्रैल तक नही होगा कक्षाओं का संचालन

प्रेषित समय :21:24:33 PM / Tue, Apr 13th, 2021

भोपाल. स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री इन्दर सिंह परमार ने बताया कि प्रदेश में कक्षा पहली से आठवीं तक के शासकीय एवं अनुदान प्राप्त समस्त विद्यालयों के लिए 15 अप्रैल से 13 जून 2021 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया है. इसके साथ ही अशासकीय विद्यालयों में कक्षा पहली से आठवीं तक की कक्षाओं का भौतिक संचालन 30 अप्रैल 2021 तक नहीं किया जाएगा. इन कक्षाओं का ऑनलाइन शिक्षण कार्य जारी रह सकेगा.

श्री परमार ने बताया कि प्रदेश सभी शासकीय एवं अशासकीय छात्रावासों को तत्काल प्रभाव से बंद किया गया है. श्री परमार ने कहा कि वर्तमान कोरोना महामारी की परिस्थिति और विद्यालयीन छात्रों की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए यह निर्णय लिया गया है.

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इस संबंध सभी जिलों के कलेक्टर, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक एवं प्राचार्य को दिशा निर्देश जारी किए गए है. कक्षा पहली से आठवीं तक की शालाओं में कार्यरत सभी शासकीय शिक्षक ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान बोर्ड परीक्षाओं के पूर्ण होने तक मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे. बोर्ड परीक्षा के दौरान पर्यवेक्षण या अन्य शासकीय कार्य के लिए ड्यूटी लगाए जाने पर आवश्यक रूप से उपस्थित होंगे. जारी निर्देशों में स्पष्ट किया गया है कि बोर्ड परीक्षाएं संबंधित बोर्ड, माध्यमिक शिक्षा मंडल, सीबीएसई, आईसीएसई इत्यादि के निर्देश के अनुसार ही आयोजित होंगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी: भोपाल में 6 दिन का लॉकडाउन, रात 9 बजे से 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक सब कुछ बंद, किराना दुकानों से होम डिलीवरी

एमपी के इंदौर-भोपाल में अस्पताल से लेकर श्मशान तक वेटिंग, जबलपुर में भी हालात खराब, फिर 12 की कोरोना से मौत

एमपी के भोपाल में मरीज की मौत पर हंगामा, डाक्टर ने दिया इस्तीफा, कहा गाली खाने के लिए नौकरी नहीं करुगा..!

एमपी की राजधानी भोपाल 24 घंटे में 49 लोगों की कोरोना से मौत, अंतिम संस्कार के लिए जगह का टोटा

एमपी की राजधानी भोपाल 24 घंटे में 49 लोगों की कोरोना से मौत, अंतिम संस्कार के लिए जगह का टोटा

एमपी की राजधानी भोपाल 24 घंटे में 49 लोगों की कोरोना से मौत, अंतिम संस्कार के लिए जगह का टोटा

Leave a Reply