वसूली केस: पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख से 14 अप्रैल को सीबीआई करेगी पूछताछ

वसूली केस: पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख से 14 अप्रैल को सीबीआई करेगी पूछताछ

प्रेषित समय :11:19:27 AM / Tue, Apr 13th, 2021

मुंबई. मुंबई पुलिस के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के वसूली के आरोप के बाद सीबीआई ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को 14 अप्रैल को पूछताछ के लिए बुलाया है. आपको बता दें कि मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह ने कुछ हफ्ते पहले महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे को 8 पन्नों की चि_ी लिखी थी, जिसमें आरोप लगाया था कि महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख मुंबई पुलिस के अधिकारियों से हर महीने 100 करोड़ रुपये वसूली कर रहे थे.

बॉम्बे हाई कोर्ट ने इस पूरे मामले में सीबीआई जांच के आदेश दिए थे. बॉम्बे हाई कोर्ट ने आदेश दिए थे कि इस पूरे मामले में सीबीआई 15 दिनों में अपनी प्राथमिक जांच करें और अगर सीबीआई को लगता है कि इस पूरे मामले में एफआईआर दर्ज करनी चाहिए तो वह अपनी प्राथमिक जांच के बाद एफआईआर दर्ज कर सकती है.

आईपीएस अधिकारी परमबीर सिंह के वसूली आरोप के मामले में सीबीआई अब तक 5 लोगों से पूछताछ कर चुकी है. जिसमें महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के 2 पीए, संदिग्ध कार मामले में आरोपी सचिन वाजे और मुंबई के एक बड़े होटल के मालिक से भी पूछताछ हो चुकी है. माना जा रहा है कि इन सभी से पूछताछ के बाद अब सीबीआई महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख से पूछताछ करेगी.

इस पूरे मामले में सीबीआई ने शिकायतकर्ता और आईपीएस अधिकारी परमबीर सिंह का भी स्टेटमेंट लिया है. मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह के आरोपों के बाद और बॉम्बे हाईकोर्ट के सीबीआई जांच के आदेश के बाद महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को अपने पद से इस्तीफा भी देना पड़ा था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

महाराष्ट्र सरकार का बड़ा निर्णय: चुनावी राज्यों में आखिर क्यों नहीं बढ़ रहे कोरोना मामले, स्टडी करने का निर्देश

कोरोना का बढ़ता जा रहा कहर, स्वास्थ्य सचिव ने महाराष्ट्र, पंजाब और छत्तीसगढ़ को लिखा पत्र, यह कहा

महाराष्ट्र : शादी के बाद वर्जनिटी टेस्ट में फेल हुई दो बहनें, पति ने दिया तलाक, घर से निकाला

महाराष्ट्र सरकार करायेगी पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह के खिलाफ प्रारंभिक जांच

सुप्रीम कोर्ट से महाराष्ट्र सरकार-अनिल देशमुख को लगा झटका, याचिकाएं खारिज

वैक्सीनेशन को लेकर केन्द्र व राज्य सरकारों के बीच टकराव, महाराष्ट्र ने कहा कि टीके की कमी है, केन्द्र ने इसे नाकामी बताया

महाराष्ट्र: मुंबई पुलिस की रिपोर्ट में आरोप, परमबीर सिंह ने सचिन वाजे को दी थी शह

महाराष्ट्र में लॉकडाउन के बावजूद मुंबई में होंगे आईपीएल मुकाबले

Leave a Reply