भोपाल. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में लगी भीषण आग को लेकर चिंतित मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार 31 मार्च की सुबह वन अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई. करीब एक घंटे चली बैठक में मुख्यमंत्री ने आगजनी के कारणों पर बात की और आग बुझाने को लेकर जरूरी संसाधन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.
यहां वन विभाग के प्रमुख सचिव अशोक बर्णवाल ने बताया कि आगजनी से वन्यजीवों को नुकसान पहुंचने का अभी कोई मामला सामने नहीं आया है. उन्होंने बताया कि आग बुझाने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं, आसपास के वन अधिकारियों को मौके पर भेज दिया गया है.
उल्लेखनीय है कि पार्क में रविवार दोपहर से आग लगी है और करीब सात वन परिक्षेत्र (रेंज) में फैल चुकी है. पार्क प्रबंधन और प्रशासन के आग बुझाने के तमाम प्रयास फेल होने पर पार्क में पर्यटन रोक दिया गया है. बैठक में वनमंत्री विजय शाह, वन बल प्रमुख राजेश श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल के आईसीयू में लगी आग, बचाये गये 50 से ज्यादा मरीज
बढ़ते कोरोना के कारण फिर आगे बढ़ सकती है अक्षय कुमार की सूर्यवंशी की रिलीज डेट
जबलपुर में 100 एकड़ की फसल में लगी भीषण आग
जबलपुर में दो ने फांसी लगाई, तीसने ने आग, चौथे ने तालाब, पांचवे की बस में मिली लाश
बिहार: घास-फूस के घर में छिपकर भुट्टा पकाने से लगी आग, जिंदा जलने से 6 बच्चों की मौत
Leave a Reply