अब एमपी में स्नातक प्रथम, द्वितीय के कालेज स्टूडेंट जून में घर बैठकर देगें परीक्षाएं

अब एमपी में स्नातक प्रथम, द्वितीय के कालेज स्टूडेंट जून में घर बैठकर देगें परीक्षाएं

प्रेषित समय :20:48:38 PM / Sat, Mar 27th, 2021

पलपल संवाददाता, भोपाल. मध्यप्रदेश में विश्वविद्यालयीन परीक्षाओं पर कोरोना का असर दिखाई देने लगा है, अब कालेज की अप्रेल में होन वाली सभी परीक्षाएं मई में प्रारम्भ होगी, इस आशय के निर्देश सीएम शिवराजसिंह चौहान ने आयोजित बैठक में दिए है. जिसमें स्नातक अंतिम वर्ष व स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाए परीक्षा केंद्रो में मई में उपस्थिति के साथ संचालित की जाएगी, वहीं स्नातक प्रथम व द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं ओपन पद्धति से जून में होगी, जिसमें स्टूडेंट घर में बैठकर परीक्षा देगें और निर्धारित संग्रहण केन्द्र में उत्तर पुस्तिकाएं जमा करेगें.

सीएम श्री चौहान ने कहा कि स्नातक अंतिम व स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाओं में नियमित व प्राइवेट की भौतिक रुप से परीक्षा केन्द्रों में उपस्थिति के साथ मई 2021 में संचालित की जाएगी, इसके साथ ही गृह विभाग, स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड 19 के संबंध में जारी निर्देशों का पालन करते हुए सभी कालेजों को निर्देश जारी कर दिए गए है. जिसमें स्नातक अंतिम वर्ष के 4 लाख 30 हजार व स्नाकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर के 1 लाख 72 हजार परीक्षार्थी प्रदेश के आठ विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित परीक्षा में शामिल होंगे. इसके अलावा स्नातक प्रथम एवं द्वितीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा ओपन पद्धति से जून 2021 में आयोजित की जाएंगी.

इसमें परीक्षार्थी द्वारा अपने निवास में ही रहकर परीक्षा देंगे तथा निकट के निर्धारित संग्रहण केंद्र में उत्तर पुस्तिका जमा करेंगे. स्नातक प्रथम वर्ष में 5.33 लाख एवं स्नातक द्वितीय वर्ष में 5.25 लाख, स्नातक द्वितीय सेमेस्टर के 1.35 लाख परीक्षार्थी प्रदेश के 8 विश्वविद्यालयों द्वारा आयोजित परीक्षा में शामिल होंगे. वर्तमान में 8 शासकीय विश्वविद्यालय में 665 परीक्षा केंद्र के साथ आवश्यकता अनुसार अतिरिक्त सहपरीक्षा केंद्र बनाए जाने के लिए विश्वविद्यालय को निर्देशित किया गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्यप्रदेश में शिक्षक भर्ती परीक्षा पास करने वालों के लिए खुश-खबरी, जल्द ही मिलेगी ज्वाइनिंग

मध्यप्रदेश नगरीय निकाय चुनाव अप्रैल माह में होगें, 12 मार्च के बाद लग सकती है आचार संहिता

मध्यप्रदेश में फिर एक बार तेजी से पैर पसार रहा कोरोना, भोपाल, इंदौर में बिगड़े हालात

मध्यप्रदेश में पांचवी तक की क्लास इस साल भी नहीं लगेगी, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लिया निर्णय

मध्यप्रदेश के 25 लाख लोग कोरोना काल में हुए बेरोजगार, प्रति व्यक्ति की आय 3 हजार रुपए घटी

Leave a Reply