एमपी के बांधवगढ़ में फिर बाघिन की मौत, 15 दिन में 5 मौत..!

एमपी के बांधवगढ़ में फिर बाघिन की मौत, 15 दिन में 5 मौत..!

प्रेषित समय :17:33:38 PM / Thu, Apr 15th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व स्थित ताला रेंज में एक और बाघिन की मौत हो गई है, जिसकी उम्र 4 वर्ष बताई जा रही है, टाइगर रिजर्व प्रबंधन के अनुसार बाघिन चार दिन से अस्वस्थ चल रही थी, जिसका इलाज भी कराया जा रहा था. गौरतलब है कि बांधवगढ़ में 15 दिन में 5 बाघिन की मौत हो चुकी है.

बताया जाता है कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघों की सुरक्षा पर लगातार सवाल खड़े हो रहे है, बाघों की लगातार हो रही मौत चिंता का विषय बनती जा रही है, यहां पर 12 अप्रेल की सुबह एक बाघ की मौत हो गई और आज फिर बाघिन की मौत हो गई, तीन दिन के अंतराल में बाघ व बाघिन की मौत होने को लेकर सनसनी फैल गई. प्रबंधन की माने तो बाघिन चार दिन से अस्वस्थ रही, जो तीन दिन से कुछ खा भी नहीं रही थी, डाक्टरों द्वारा उसका उपचार किया जा रहा था, वन्य प्राणी चिकित्सक ने बाघिन में सेफ्टी सीरिया बीमारी के लक्षण बताएं रहे, भीतरी वाली बाघिन की टेरिटरी पर्यटक रुट में थी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी का बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व: शिकार के लिए बाघिन- मादा तेंदुआ में संघर्ष, तेंदुआ की मौत

बांधवगढ़ नेशनल टाइगर रिजर्व: जहां आग लगी वहीं हुई बाघिन की मौत..!

कान्हा नेशनल पार्क में बाघिन का शिकार, गले में वायर कसा मिला..!

Leave a Reply