बांधवगढ़ नेशनल टाइगर रिजर्व: जहां आग लगी वहीं हुई बाघिन की मौत..!

बांधवगढ़ नेशनल टाइगर रिजर्व: जहां आग लगी वहीं हुई बाघिन की मौत..!

प्रेषित समय :19:51:09 PM / Thu, Apr 1st, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर/बांधवगढ़. मध्यप्रदेश के बांधवगढ़ नेशनल टाइगर रिजर्व के मगधी रेंज के खुशरवाह जंगल में लगी आग के एक दिन बाद ही एक बाघिन का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मामले में अब फील्ड के डायरेक्टर विसेंट रहीम का कहना है कि बाघिन की मौत आपसी लड़ाई में हुई है, लेकिन जंगल के उस हिस्से में बाघिन मृत हालत में मिली है जहां पर आग लगी थी, जिससे बाघिन की मौत भी सवालों के घेरे में आ गई है.

बताया जाता है कि बांधवगढ़ा टाइगर रिजर्व के चार रेंज के जंगल में लगी आग कोर एरिया तक पहुंच गई थी, जिसकी चपेट में मगधी, खितौली, पनपथा व पतौर रेंज आ गए थे, आगजनी की घटना के बाद बाघ, बाघिन, चीतल, हिरन, सांभर व जंगली सुअरों में भगदड़ मची रही, हालांकि आग पर काबू पा लिया गया, आगजनी की घटना ने प्रबंधन पर सवाल खड़े कर दिए थे, इसके बाद मगधी रेंज के खुशरवाह में एक 13 वर्षीय बाघिन का शव मिलने से सनसनी फैल गई, बाघिन का शव भी उसी हिस्से में मिला है, जहां पर आग लगी थी. बाघिन की मौत की खबर को भी बांधवगढ़ टाइगर प्रबंधन दो दिन तक दबाए रहा, कहा जा रहा है कि बाघिन का शव 30 मार्च की रात मगधी रेंज में मिला है, हालांकि प्रबंधन का कहना है कि बाघिन की मौत आपसी लड़ाई में हुई है, लेकिन यह बात भी साफ है कि आगजनी की घटना से आसपास रहने वाले ग्रामीणों को काफी नुकसान हुआ है, वन्य प्राणियों के रहवास उजड़ गए है, क्योंकि बांधवगढ़ के जंगलों में चार दिन तक आग लगी रही, जिसे बुझाने के बजाय मामले को छिपाने की कोशिश की जाती रही.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी के राष्ट्रीय पेंच टाइगर रिजर्व में दो बाघों का शिकार, एक खाल व चारों पंजे काटकर ले गए शिकारी

ब्लैक पैंथर बघीरा के आने से सिवनी पेंच टाइगर रिजर्व में आई बहार..!

एमपी में कान्हा के बाद अब पेंच टाइगर रिजर्व में बाघ की मौत..!

बांधवगढ़ नेशनल टाइगर रिजर्व में भड़की आग, बाघों में मची भगदड़

Leave a Reply