एक्शन में चुनाव आयोग: कूचबिहार में ममता बनर्जी पर दर्ज हुई एफआईआर, दिलीप घोष पर लगा 24 घंटे का प्रतिबंध

एक्शन में चुनाव आयोग: कूचबिहार में ममता बनर्जी पर दर्ज हुई एफआईआर, दिलीप घोष पर लगा 24 घंटे का प्रतिबंध

प्रेषित समय :11:43:51 AM / Fri, Apr 16th, 2021

कोलकाता. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण की वोटिंग से पहले चुनाव आयोग एक्शन में है. मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी के खिलाफ कूचबिहार में एफआईआर दर्ज की गई है. वहीं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष के प्रचार करने पर 24 घंटे की रोक लगा दी गई है.

गौरतलब है कि 6 अप्रैल को तीसरे फेज के चुनाव के दौरान कूचबिहार के सीतलकुची में फायरिंग में चार लोगों की मौत हो गई थी. आरोप है कि ममता बनर्जी ने भीड़ को उकसाया था, जिसके बाद स्थानीय लोगों और सुरक्षाबलों के बीच झड़प हो गई थी. घोष ने इस मामले में विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि ममता के गुंडों पर आगे भी ऐसी कार्रवाई होती रहेगी.

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पांचवें फेज की वोटिंग से पहले चुनाव आयोग ने शुक्रवार यानी 16 अप्रैल को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. राजनीतिक दलों की रैलियों और जनसभाओं में आयोग की गाइडलाइन की धज्जियां उडऩे के बीच यह मीटिंग बुलाई गई है. इस बीच ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग से अगले चारों चरण के चुनाव एक साथ करवाने की मांग की, लेकिन चुनाव आयोग ने इससे इनकार कर दिया है.

इससे पहले बंगाल में मुर्शिदाबाद जिले की शमशेरगंज सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी रिजाउल हक की गुरुवार को कोरोना से मौत हो गई. शमशेरगंज में पांचवें चरण में 17 अप्रैल को वोटिंग होनी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

चुनाव आयोग ने किसी भी नेता के कूच बिहार जाने पर लगाई रोक, ममता बनर्जी ने किया था जाने का ऐलान

ममता बैनर्जी 24 घंटे तक नहीं कर सकेंगी प्रचार, चुनाव आयोग ने लगाई रोक

प्रदीप द्विवेदीः कुर्सी इनकी जरूरत! कोरोना से निपटना चुनाव आयोग की जिम्मेदारी?

चुनाव आयोग का ममता बनर्जी को जवाब: सही नहीं है नंदीग्राम के बूथ पर धांधली का आरोप

BJP कैंडिडेट की गाड़ी में मिली EVM? प्रियंका गांधी ने वीडियो शेयर कर चुनाव आयोग पर उठाए सवाल

बंगाल में चुनावी हिंसा: हुगली में भाजपा प्रत्याशी की गाड़ी पर हमला, कूचबिहार में कार्यकर्ता की हत्या

बंगाल चुनाव: मुर्शीदाबाद के शमशेरजंग विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार रेजाउल हक का कोरोना से निधन

अभिमनोजः चुनावी नतीजे चौंकाने वाले हों न हों, कोरोना के नतीजे जरूर चौंकाएंगे?

नमस्ते चुनाव! शोनार बांग्ला नहीं, बीमार बांग्ला की भूमिका लिखी जा रही है....

Leave a Reply