प्रदीप द्विवेदी. कोरोना संक्रमण जनता के लिए भले ही आपदा हो, कुर्सी-प्रेमी नेताओं के लिए तो यह शुभ चुनावी अवसर है!
जिस तरह पिछले साल कोरोना संक्रमण को नजरअंदाज कर मध्यप्रदेश में चुनाव बाद सियासी जोड़तोड़ करके मोदी टीम ने सत्ता हासिल की थी, शायद इस बार चुनाव पूर्व जोड़तोड़ काम आ जाए और पश्चिम बंगाल की सत्ता हाथ लग जाए, लेकिन जनता की जिंदगी दांव पर लगी है, उसका क्या होगा?
राजनीतिक दलों के लगभग सारे प्रमुख नेता कोरोना कायदे-कानूनों को किनारे करते हुए चुनाव प्रचार के उत्सव में लगे हैं, लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तो दिखावे के लिए भी कोरोना निर्देशों का पालन नहीं करते हैं, वैसे भी नमस्ते ट्रंप से लेकर अब तक वे केवल सैद्धांतिक प्रवचन ही देते रहे हैं, प्रायोगिक पालना में तो उनकी कोई खास भूमिका नहीं रही है.
खबरें थी कि चुनाव आयोग की ओर से क्षेत्रीय और राष्ट्रीय राजनीतिक दलों को पत्र लिखकर महामारी के बीच रैलियां आयोजित करने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड-19 संबंधी दिशानिर्देशों का पालन करने के लिए पत्र लिखा गया था, पर उसके बाद तो कोरोना चुनावी उत्सव और भी दिलचस्प हो गया है.
खबरों पर भरोसा करें तो पश्चिम बंगाल में भी कोरोना का संक्रमण चुनाव के साथ ही तेजी से पैर पसार रहा है और आठ चरणों में चुनाव से गुजर रहे पश्चिम बंगाल में राजनीतिक रैलियों में भीड़ के साथ ही कोरोना के केस भी बढ़ते नजर आ रहे हैं. पश्चिम बंगाल में मृत्यु दर 1.7 प्रतिशत हो गई है, जो देश में तीसरे नंबर पर है और महाराष्ट्र के बराबर ही है, जबकि पूरे देश में यह आंकड़ा 1.3 प्रतिशत का ही है, मतलब- चुनावी राज्य में भी कोरोना जमकर कहर ढा रहा है.
इतना ही नहीं पॉजिटिविटी रेट के मामले में भी पश्चिम बंगाल देश में 7वें नंबर पर पहुंच गया है, जो 6.5 प्रतिशत है, जबकि पूरे देश में यह आंकड़ा 5.2 प्रतिशत का है.
सियासी सयानों का मानना है कि चुनाव में शोनार बांग्ला नहीं, बीमार बांग्ला की भूमिका लिखी जा रही है!
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-बांग्लादेश से पीएम मोदी के लौटते ही सैंकड़ों लोगों ने मंदिरों पर किया हमला, 10 लोगों की मौत
बांग्लादेश में पीएम का वादा, कहा- सभी को वैक्सीन पहुंचाना भारत का कर्तव्य
इंडिया-बांग्लादेश के बीच हुए 5 समझौते, पीएम मोदी ने 109 एंबुलेंस, 12 लाख वैक्सीन की डोज सौंपी
बांग्लादेश के शक्तिपीठ में प्रधानमंत्री मोदी ने की मां काली की पूजा अर्चना
पीएम मोदी की बांग्लादेश यात्रा का विरोध हुआ हिंसक, झड़प में चार लोगों की मौत
पीएम मोदी बोले-बांग्लादेश के लिए सत्याग्रह किया, पाक को सुनाई खरी-खोटी, इंदिरा गांधी को किया याद
बांग्लादेश आज मना रहा 50वां स्वतंत्रता दिवस, ढाका पहुंचे पीएम मोदी, हसीना ने किया स्वागत
Leave a Reply