एमपी हज कमेटी ने कहा, हज पर जाना है तो वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट लाना होगा

एमपी हज कमेटी ने कहा, हज पर जाना है तो वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट लाना होगा

प्रेषित समय :15:59:36 PM / Sat, Apr 17th, 2021

पलपल संवाददाता, भोपाल. हजयात्रा होगी या नहीं होगी, इस बात का फैसला अभी सऊदी अरब सरकार के निर्णय पर अटका हुआ है, इस बीच सेंट्रल हज कमेटी ने सभी आवेदकों को कह दिया है कि यदि हज पर जाना है तो वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट प्रस्तुत करना होगा, हज कमेटी ऑफ इंडिया के आदेश पर मध्यप्रदेश हज कमेटी ने भी प्रदेश के सभी आवदेकों को पत्र जारी कर दिए है.

                   एमपी हट कमेटी ने इस आशय का पत्र जारी कर सभी हज आवेदकों को वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट प्रस्तुत करने के लिए कहा है, कमेटी सचिव यासिर अराफात ने बताया कि प्रदेश से करीब ढाई हजार से ज्यादा आवेदकों ने हज आवेदन किया है. जिनकी चयन प्रक्रिया प्रदेश को मिलने वाले कोटे के मुताबिक की जाना है. हालांकि सऊदी अरब सरकार से अब तक हज यात्रा पर आने की अनुमति या कोई गाइडलाइन जारी नहीं की है. उन्होंने कहा कि कोरोना कारणों के चलते पिछले साल भी हज यात्रा पर जाने की अनुमति नहीं दी गई थी. इस साल रमजान माह और पूरे साल उमराह सऊदी अरब में होने वाली धार्मिक यात्रा भी नहीं हो सकी है. यासिर अराफात ने कहा कि सेंट्रल हज कमेटी द्वारा मिले निर्देशों के मुताबिक आवेदकों को वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट जमा कराने के लिए कहा गया है. ताकि सफर के हालात बनने पर यात्रियों को उड़ान भरने में किसी तरह की परेशानी नहीं उठाना पड़े.

इस वर्ष कम आए आवेदन-

 गौरतलब है कि एमपी से हज यात्रा पर जाने वाले आवेदकों की तादाद 12 से 15 हजार तक रही है. लेकिन इस बढ़े हुए खर्च, लागू किए गए गए कई नियम और कोरोना के हालत से बनी असमंजस की स्थिति से आवेदकों की संख्या एक चौथाई से भी कम हो गई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी के जबलपुर में 20 हजार रुपए में बिक रहा एक रेमडिसेवर इंजेक्शन, तीन युवक गिरफ्तार, भोपाल से इंजेक्शन खरीदने आए ग्राहक

एमपी में बिगड़े जा रहे हालात, भोपाल में हो रही प्रतिदिन 10 से 15 मौत, जबलपुर, इंदौर में भी संक्रमण का कहर

एमपी: भोपाल में 6 दिन का लॉकडाउन, रात 9 बजे से 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक सब कुछ बंद, किराना दुकानों से होम डिलीवरी

Leave a Reply