एमपी के जबलपुर में 20 हजार रुपए में बिक रहा एक रेमडिसेवर इंजेक्शन, तीन युवक गिरफ्तार, भोपाल से इंजेक्शन खरीदने आए ग्राहक

एमपी के जबलपुर में 20 हजार रुपए में बिक रहा एक रेमडिसेवर इंजेक्शन, तीन युवक गिरफ्तार, भोपाल से इंजेक्शन खरीदने आए ग्राहक

प्रेषित समय :16:18:32 PM / Thu, Apr 15th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश में रेमडिसेवर इंजेक्शन की कमी ने कालाबाजारी करने वालों को एक और मौका दे दिया है, यह इंजेक्शन अब कालाबाजारियों तक पहुंच गया है, जिसे वे हजारों रुपए में बेच रहे है, आज जबलपुर के माढ़ोताल क्षेत्र स्थित नेमा हार्ट अस्पताल के समीप साई होटल की गली में तीन युवकों को उस वक्त गिरफ्तार किया है, जब वे रेमडिसेवर इंजेक्शन बेच रहे थे, पकड़े गए कालाबाजारी एक इंजेक्शन 20 हजार रुपए में बेच रहे थे, इनके पास से चार इंजेक्शन बरामद किए गए है.

पुलिस के अनुसार साई होटल वाली गली नेमा हार्ट अस्पताल के समीप आज दोपहर के वक्त विवेक पिता राममनोहर असाठी उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम बुढ़ागर बस स्टैंड कमानिया गेट के सामने थाना गोसलपुर, रामलखन पिता मदनकुमार पटैल उम्र 24 वर्ष निवासी सिहोरा हाल निवासी आरटीओ के सामने  किराए का मकान माढ़ोताल व अतुल पिता विजय शर्मा उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम भटिया हटा जिला दमोह रेमडिसेवर इंजेक्शन 20 हजार रुपए में बेच रहे थे, इस बात की खबर मिलते ही पुलिस पहुंच गई और घेराबंदी कर तीनों को हिरासत में ले लिया, पुलिस की दबिश से क्षेत्र में अफरातफरी मच गई थी. गौरतलब है कि इसके पहले जबलपुर में मालवीय चौक गुरुद्वारा के बाजू में मुनीष मेडिकल दवा दुकान से भी रेमडिसेवर इंजेक्शन बेचने पर कार्यवाही की गई थी, जिसमें दो कर्मचारियों पर प्रकरण दर्ज किया गया, इसके बाद फिर जबलपुर में इंजेक्शन की कालाबाजारी होने का मामला सामने आया है. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ धारा 269, 270 भादवि, 53, 57 आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005, 3 महामारी अधिनियम 1897 तथा 3,7 आवश्यक वस्तु अधिनियम 1995 एवं 5, 13 मप्र ड्रग कंट्रोल एक्ट 1949 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया है.

भोपाल से इंजेक्शन खरीदने आए थे दो युवक-

पुलिस को मौके पर राजेन्द्र पिता खुमान सिह उम्र 45 वर्ष  एवं रुद्रप्रताप सिंह  पिता देवेन्द्र सिंह पटैल उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम ढांढिया थाना पिपरिया जिला होशंगाबाद मिले, राजेन्द्रसिंह ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि भाई तरवर सिंह एलबीएस अस्पताल भोपाल में भर्ती है जिसे कोरोना के ईलाज के लिए रेमडिसेवर इंजेक्शन की आवश्यकता रही, जिसे पता चला कि जबलपुर में आसानी से इंजेक्शन मंहगे दाम में मिल जाएगा, जिसके चलते वह आया था.

ऐसे हो रही इंजेक्शन की कालाबाजारी-

पुलिस को पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की गई जिसमें विवेक असाठी ने रामलखन पटैल को फोन करके 04 नग रेमडिसेवर इंजेक्शन  के बारे में पूछा तो रामलखन के द्वारा रेमडिसेवर इंजेक्शन  दिलवाने की बात की गई और बदले में 52000 रुपए देने हेतु बताते हुये  बताया कि उसका दोस्त अतुल शर्मा है जो नेमा हार्ट अस्पताल के पास 04 नग रेमडिसेवर इंजेक्शन देगा, अतुल शर्मा ने विवेक असाठी को फोन करके बताया कि मैं नेमा अस्पताल के पास खड़ा हूं, तुम पैसे लेकर आ जाओ . विवेक असाठी और रामलखन पटैल दोनो नेमा अस्पताल के पास अतुल शर्मा के पास गए तो विवेक असाठी ने रेमडिसेवर इंजेक्शन लेने आए राजेन्द्र सिंह से 04 इंजेक्शन के बदले 77000 हजार रुपए ले लिए . विवेक असाठी के द्वारा 77000 हजार रुपए में से 52000 हजार रुपए अतुल शर्मा को दिए .  इस प्रकार विवेक असाठी ने 25 हजार रुपए, रामलखन पटैल ने 8 हजार रुपए, अतुल शर्मा ने 44 हजार रुपए अपने पास रख लिए.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्यप्रदेश के इंदौर में फिर हुए अस्पताल फुल, भोपाल, ग्वालियर में हालात बिगड़े, जबलपुर में कोरोना हर दिन बना रहा नया रिकार्ड

मध्यप्रदेश के सीधी में दुष्कर्म का प्रयास करने वाले युवक का महिला ने काटा गुप्तांग, अस्पताल में भर्ती

मध्यप्रदेश में शिक्षक भर्ती परीक्षा पास करने वालों के लिए खुश-खबरी, जल्द ही मिलेगी ज्वाइनिंग

मध्यप्रदेश नगरीय निकाय चुनाव अप्रैल माह में होगें, 12 मार्च के बाद लग सकती है आचार संहिता

मध्यप्रदेश में फिर एक बार तेजी से पैर पसार रहा कोरोना, भोपाल, इंदौर में बिगड़े हालात

मध्यप्रदेश में पांचवी तक की क्लास इस साल भी नहीं लगेगी, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लिया निर्णय

मध्यप्रदेश के 25 लाख लोग कोरोना काल में हुए बेरोजगार, प्रति व्यक्ति की आय 3 हजार रुपए घटी

मध्यप्रदेश में फिर मंडराया कोरोना का खतरा, इंदौर, भोपाल सहित प्रदेश के 14 जिलों में कर्फ्यू की तैयारी.!

Leave a Reply