रविवार18 अप्रैल 2021, प्रतियोगी परीक्षा में कामयाबी के लिए देवी कात्यायनी की पूजा करें...

आज का दिनः रविवार18 अप्रैल 2021, प्रतियोगी परीक्षा में कामयाबी के लिए देवी कात्यायनी की पूजा करें...

प्रेषित समय :19:34:12 PM / Sat, Apr 17th, 2021

-प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी

* देवी दुर्गा के नौ रूप हैं, जिनकी नवरात्रि में आराधना की जाती है.

* देवी दुर्गा का छठा स्वरूप कात्यायनी है.

* देवी कात्यायनी, सिंह पर सवार हैं.

* देवी कात्यायनी एक हाथ में तलवार और दूसरे में अपना प्रिय पुष्प कमल लिये हुए हैं, शेष दो हाथ- वर मुद्रा और अभयमुद्रा में हैं.

* जिन व्यक्तियों ने जाने/अनजाने बुजुर्गों और गुरु का अपमान किया हो उन्हें देवी कात्यायनी से सच्चे दिल से क्षमा मांगनी चाहिए और पूजा-अर्चना करके प्रायश्चित व्रत करना चाहिए, साथ ही भविष्य में ऐसी गलती नहीं करने का संकल्प लेना चाहिए.

* देवी कात्यायनी की पूजा-अर्चना से गुरु ग्रह की अनुकूलता प्राप्त होती है इसलिए धनु और मीन राशि वालों को देवी की आराधना से संपूर्ण सुख की प्राप्ति होती है.

* जिन श्रद्धालुओं की गुरु की दशा-अंतर्दशा चल रही हो उन्हें भी देवी कात्यायनी की पूजा-अर्चना करनी चाहिए.

* प्रतियोगी परीक्षा, उच्च शिक्षा और शिक्षण कार्य के क्षेत्र में सफलता के लिए श्रद्धालुओं को देवी कात्यायनी की आराधना करनी चाहिए.

* जिन श्रद्धालुओं के बुजुर्गों/पति से मतभेद हों वे संकल्प लेकर देवी कात्यायनी की आराधना करें, विवाद से राहत मिलेगी.

* देवी की इस मंत्र से पूजा-अर्चना करें... ॐ देवी कात्यायन्यै नम:॥

- आज का राशिफल -

मेष राशि:- आपकी न्यायपूर्ण बात का भी विरोध होगा. दु:खद समाचार मिल सकता है. किसी निकट के व्यक्ति से कहासुनी हो सकती है. प्रियजनों से रिश्तों में खटास आ सकती है. स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा. धनहानि की आशंका है. व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा. आय बनी रहेगी.

वृष राशि:- आशंका-कुशंका के चलते निर्णय लेने में विलंब हो सकता है. जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे. प्रयास सफल रहेंगे. सामाजिक कार्य करने का मन बनेगा. मान-सम्मान मिलेगा. कारोबार मनोनुकूल चलेगा. निवेश शुभ रहेगा. नौकरी में जवाबदारी बढ़ सकती है.

मिथुन राशि:- फिजूलखर्ची अधिक होगी. घर में मेहमानों का आगमन होगा. दूर से शुभ समाचार प्राप्त होंगे. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे. शत्रुभय रहेगा. किसी से विवाद हो सकता है. मान कम होगा. स्वास्थ्य का ध्यान रखें.

कर्क राशि:- कोई बड़ा खर्च हो सकता है. आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है. गलतफहमी के कारण विवाद संभव है. कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. स्वास्थ्य पर खर्च होगा. घर-परिवार की चिंता रहेगी. यात्रा में जल्दबाजी न करें. व्यापार ठीक चलेगा. आय बनी रहेगी.

सिंह राशि:- किसी ईर्ष्यालु व्यक्ति द्वारा हानि हो सकती है. स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा. बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे. कोई बड़ा काम होने से प्रसन्नता रहेगी. रोजगार में वृद्धि होगी. कारोबार अच्छा चलेगा. निवेशादि शुभ फल देंगे.

कन्या राशि:- चोट व रोग से शारीरिक कष्ट संभव है. परिवार के छोटे सदस्यों के स्वास्थ्य व अध्ययन संबंधी चिंता रहेगी. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. नया काम मिलेगा. नई योजना बनेगी. कार्यप्रणाली में सुधार होगा. मित्रों व संबंधियों से संबंध सुधरेंगे.

तुला राशि:- जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा. अनहोनी की आशंका रहेगी. वाहन व मशीनरी आदि के प्रयोग में सावधानी रखें. किसी व्यक्ति विशेष से विवाद हो सकता है. चिंता तथा तनाव रहेंगे. मानसिक उलझनें रहेंगी. व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा.

वृश्चिक राशि:- थकान व कमजोरी रह सकती है. लेन-देन में सावधानी रखें. चिंता तथा तनाव रहेंगे. कोई धार्मिक स्थल का कार्यक्रम बन सकता है. धर्म-कर्म में रुचि रहेगी. किसी वरिष्ठ व्यक्ति का सहयोग व मार्गदर्शन प्राप्त होगा. आय होगी. घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी.

धनु राशि:- जल्दबाजी में व्यापारिक व्यवहार न करें. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. अप्रत्याशित लाभ हो सकता है. बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे. भाग्य का साथ मिलेगा. प्रमाद न कर भरपूर प्रयास करें. नौकरी में प्रभाव वृद्धि होगी. कारोबार मनमाफिक चलेगा. लाभ होगा.

मकर राशि:- किसी व्यक्ति के द्वारा अपमान हो सकता है. वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें. प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी. व्यापार-व्यवसाय अच्छा चलेगा. धन प्राप्ति सुगम होगी. किसी प्रभावशाली व्यक्ति का सहयोग प्राप्त होगा. प्रसन्नता रहेगी.

कुम्भ राशि:- विवाद को तूल न दें. जल्दबाजी से हानि होगी. शारीरिक कष्ट संभव है. स्थायी संपत्ति के कार्य लाभदायक रहेंगे. रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे. आय में वृद्धि होगी. घर-बाहर सुखद वातावरण रहेगा. परिवार के साथ सुख-शांति बनी रहेगी.

मीन राशि:- पार्टी व पिकनिक का कार्यक्रम बन सकता है. रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे. अध्ययन में मन लगेगा. किसी प्रबुद्ध व्यक्ति का मार्गदर्शन प्राप्त होगा. आय बनी रहेगी. चोट व रोग से बचें. लेन-देन में जल्दबाजी न करें. घर-बाहर प्रसन्नता का वातावरण रहेगा. शत्रु परास्त होंगे. *आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ) वाट्सएप नम्बर 9131366453 

* यहां राशिफल चन्द्र के गोचर पर आधारित है, व्यक्तिगत जन्म के ग्रह और अन्य ग्रहों के गोचर के कारण शुभाशुभ परिणामों में कमी-वृद्धि संभव है, इसलिए अच्छे समय का सद्उपयोग करें और खराब समय में सतर्क रहें.- 

 - रविवार का चौघडिय़ा -

दिन का चौघडिय़ा                रात्रि का चौघडिय़ा

पहला- उद्वेग                       पहला- शुभ

दूसरा- चर                              दूसरा- अमृत

तीसरा- लाभ                        तीसरा- चर

चौथा- अमृत                         चौथा- रोग

पांचवां- काल                      पांचवां- काल

छठा- शुभ                               छठा- लाभ

सातवां- रोग                      सातवां- उद्वेग

आठवां- उद्वेग                        आठवां- शुभ

* चौघडिय़ा का उपयोग कोई नया कार्य शुरू करने के लिए शुभ समय देखने के लिए किया जाता है. 

* दिन का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.

* रात का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्यास्त से अगले दिन सूर्योदय के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.

* अमृत, शुभ, लाभ और चर, इन चार चौघडिय़ाओं को अच्छा माना जाता है और शेष तीन चौघडिय़ाओं- रोग, काल और उद्वेग, को उपयुक्त नहीं माना जाता है.

* यहां दी जा रही जानकारियां संदर्भ हेतु हैं, स्थानीय पंरपराओं और धर्मगुरु-ज्योतिर्विद् के निर्देशानुसार इनका उपयोग कर सकते हैं.

* अपने ज्ञान के प्रदर्शन एवं दूसरे के ज्ञान की परीक्षा में समय व्यर्थ न गंवाएं क्योंकि ज्ञान अनंत है और जीवन का अंत है! 

पंचांग  

रविवार, 18 अप्रैल, 2021

स्कन्द षष्ठी

रामानुजाचार्य जयन्ती

यमुना छठ

शक सम्वत 1943 प्लव

विक्रम सम्वत 2078

काली सम्वत 5123

दिन काल 12:55:11

मास चैत्र

तिथि षष्ठी - 22:36:22 तक

नक्षत्र आर्द्रा - 29:01:45 तक

करण कौलव - 09:39:02 तक, तैतिल - 22:36:22 तक

पक्ष शुक्ल

योग अतिगंड - 19:54:12 तक

सूर्योदय 05:53:12

सूर्यास्त 18:48:23

चन्द्र राशि मिथुन

चन्द्रोदय 09:54:00

चन्द्रास्त 24:23:59

ऋतु वसंत

अग्निवास पृथ्वी - 10:34 पी एम तक,आकाश

दिशा शूल पश्चिम

चन्द्र वास पश्चिम

राहु वास उत्तर

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

आज का दिनः शुक्रवार 16 अप्रैल 2021, पद-प्रतिष्ठा के लिए करें देवी कूष्मांडा की आराधना!

आज का दिनः गुरुवार 15 अप्रैल 2021, भौतिक सुख- वाहन, मकान आदि चाहिए तो देवी चन्द्रघंटा की आराधना करें!

आज का दिनः बुधवार 14 अप्रैल 2021, भूमि, ऋणमुक्ति और पदोन्नति चाहिए तो इस देवी को मनाइए!

Leave a Reply