आईपीएल 2021: सनराइजर्स हैदराबाद पर मुंबई इंडियंस ने दर्ज की धमाकेदार जीत

आईपीएल 2021: सनराइजर्स हैदराबाद पर मुंबई इंडियंस ने दर्ज की धमाकेदार जीत

प्रेषित समय :08:18:42 AM / Sun, Apr 18th, 2021

मुंबई. इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 14 के शनिवार को खेले गए मुकाबले में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस ने एक और धमाकेदार जीत दर्ज की है. मुंबई ने चेपॉक स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 13 रन से मात दी. यह मुंबई इंडियंस की तीन मैचों में दूसरी जीत है, जबकि हैदराबाद की टीम को लगातार तीन हार का सामना करना पड़ा है.

मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 150 रन का स्कोर बनाया. अच्छी शुरुआत के बावजूद सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज जीत के करीब पहुंचकर चूक गए. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 151 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.4 ओवर में 137 रन पर ढेर हो गई.

मुंबई इंडियंस से मिले 151 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद को जॉनी बेयरस्टो (43) और कप्तान डेविड वार्नर (36) ने पहले विकेट के लिए 45 गेंदों पर 67 रन जोड़कर टीम की विस्फोटक शुरुआत दी.

हैदराबाद ने हालांकि इसके बाद 71 रन तक अपने दो विकेट गंवा दिए. इनमें बेयरस्टो के अलावा मनीष पांडे (2) के भी विकेट शामिल है. बेयरस्टो ने 22 गेंदों पर तीन चौके और चार छक्के लगाए. कप्तान वानज़्र टीम के 90 के स्कोर पर रन आउट हुए. उन्होंने 34 गेंदों पर दो चौके और इतने ही छक्के लगाए

इसके बाद टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती चली गई और वह लक्ष्य से 13 रन से दूर रह गई. विजय शंकर ने 28 रनों का योगदान दिया. वहीं, विराट सिंह ने 11 रन बनाए. मुंबई इंडियंस के लिए राहुल चाहर और और ट्रेंट बोल्ट ने तीन-तीन, जबकि क्रुणाल पांड्या व जसप्रीत बुमराह ने एक-एक विकेट लिया.

इससे पहले, सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी से मुंबई इंडियंस को 150 रन पर रोक दिया. मुंबई ने क्विंटन डी कॉक के 39 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 40 रन और अंत में कायरान पोलार्ड के 22 गेंदों पर एक चौके और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 35 रन की बदौलत 20 ओवर में पांच विकेट पर 150 रन बनाए. हैदराबाद की तरफ से विजय शंकर और मुजीब उर रहमान ने दो-दो विकेट लिए जबकि खलील अहमद ने एक विकेट लिया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

आईपीएल 2021: रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 3 विकेट से हराया

आईपीएल 2021: चेन्नई सुपर किंग्स ने दी पंजाब किंग्स इलेवन को 6 विकेट से मात

आईपीएल 2021: सनराइजर्स हैदराबाद के विरुद्ध बैंगलोर के गेंदबाजों ने दिलाई शानदार जीत

आईपीएल: कोलकाता को 153 रन का टारगेट, सूर्यकुमार की ताबड़तोड़ फिफ्टी, मुंबई ने आखिरी 37 रन बनाने में 7 विकेट गंवाए

आईपीएल: कोलकाता ने जीता टॉस, बॉलिंग करने का किया फैसला, मुंबई के साथ है मुकाबला

आईपीएल 2021: किंग्स इलेवन पंजाब ने दी राजस्थान रॉयल्स को चार से रन से शिकस्त

आईपीएल: राजस्थान ने पंजाब के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, मयंक के साथ ओपनिंग के लिए उतरे राहुल

आईपीएल 2021: कोलकाता ने हैदराबाद को 10 रनों से हराया

Leave a Reply