जबलपुर. मुंबई से यूपी की ओर जाने वाली ट्रेनों में पिछले कुछ दिनों से जो भीड़ अधिक नजर आ रही है, उसका कारण कोरोना से कहीं ज्यादा यूपी में हो रहे पंचायत चुनाव को माना जा रहा है. जानकारों का कहना है कि सरपंची का चुनाव लड़ रहे नेताओं ने अपने-अपने परिचितों, जानकारों को जो दूसरे राज्यों में नौकरी कर रहे हैं, उन्हें वापस वोटिंग कराने के लिए बुलाना शुरू कर दिया है. वहीं ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कई और स्पेशल ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है, इनमें से कई गाडिय़ां जबलपुर होकर चलेंगी.
रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिये अतिरिक्त यातायात क्लियर करने के उद्देश्य से कई समर स्पेशल ट्रेन चला रही है. इसमें से कई समर स्पेशल ट्रेनें पश्चिम मध्य रेल के इटारसी,जबलपुर, सतना स्टेशनों से होकर गुजर रही हैं.
यह ट्रेन पमरे से निकलेंगी
गाड़ी संख्या 01319/01320 एलटीटी-मंडुवाडीह-एलटीटी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 01319 एलटीटी से मंडुवाडीह दिनाँक 20.04.2021 एवं 27.04.2021 को एलटीटी स्टेशन से 12.10 बजे प्रारम्भ होकर इटारसी स्टेशन से 23.45 बजे अगले दिन जबलपुर स्टेशन 03.30 बजे, सतना 06.05 बजे होकर गुजरेगी प्रयागराज छिवकी 09.35 बजे तथा दूसरे दिन 15.00 बजे मंडुवाडीह पहुँचेगी . इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 01320 मंडुवाडीह से एलटीटी स्पेशल ट्रेन दिनाँक 21.04.2021 एवं 28.04.2021 को मंडुवाडीह स्टेशन से 18.30 बजे प्रारम्भ होकर प्रयागराज छिवकी 22.20 बजे अगले दिन सतना 02.05 बजे, जबलपुर 05.30 बजे, इटारसी 09.10 बजे से गुजरेगी भुसावल 14.30 बजे और दूसरे दिन 21.45 बजे एलटीटी पहुँचेगी. इस गाड़ी में 03 वातानुकूलित कुर्सीयान चेयरकार, 17 द्वितीय कुर्सीयान चेयरकार श्रेणी एवं 02 जनरेटर कार सहित कुल 22 कोच हैं. यह गाड़ी रास्ते में दोनों तरफ कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, सतना, प्रयागराज छिवकी एवं वाराणसी स्टेशनों पर रुकेगी.
गाड़ी संख्या 01457/01458 पुणे-मंडुवाडीह-पुणे सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 01457 पुणे से मंडुवाडीह दिनाँक 20.04.2021 एवं 27.04.2021 को पुणे स्टेशन से 20.20 बजे प्रारम्भ होकर अगले दिन भुसावल 04.20 बजे, इटारसी स्टेशन 09.00 बजे, जबलपुर 12.50 बजे, और सतना स्टेशन 16.20 बजे होकर गुजरेगी प्रयागराज छिवकी 19.50 बजे तथा तीसरे दिन मंडुवाडीह 00.35 बजे पहुँचेगी . इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 01458 मंडुवाडीह से पुणे स्पेशल ट्रेन दिनाँक 22.04.2021 एवं 29.04.2021 को मंडुवाडीह स्टेशन से 02.40 बजे प्रारम्भ होकर प्रयागराज छिवकी 06.05 बजे, सतना 09.55 बजे, जबलपुर 13.30 बजे, इटारसी 17.00 बजे होकर गुजरेगी, भुसावल 22.05 बजे और अगले दिन 07.20 बजे पुणे पहुँचेगी. इस गाड़ी में 20 द्वितीय कुर्सीयान चेयरकार श्रेणी एवं 02 जनरेटर कार सहित कुल 22 कोच हैं. यह गाड़ी रास्ते में दोनों तरफ दौंड, अहमदनगर, मनमाड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, सतना, प्रयागराज छिवकी एवं वाराणसी स्टेशनों पर रुकेगी.
गाड़ी संख्या 01459 पुणे-गुवाहाटी एक तरफा एक ट्रिप के लिए स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 01459 पुणे से गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन दिनाँक 21.04.2021 को पुणे स्टेशन से 06.10 बजे प्रारम्भ होकर भुसावल 15.35 बजे, इटारसी 20.30 बजे और अगले दिन जबलपुर 00.05 बजे, सतना 02.45 बजे होकर गुजरेगी प्रयागराज छिवकी 05.45 बजे, किशनगंज 23.30 बजे और तीसरे दिन 13.40 बजे गुवाहाटी स्टेशन पहुँचेगी. इस गाड़ी में 02 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 09 शयनयान श्रेणी, 07 सामान्य श्रेणी एवं 02 एस एलआरडी सहित कुल 20 कोच रहेंगें. यह गाड़ी रास्ते में दौंड, अहमदनगर, मनमाड़, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, सतना, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, दानापुर, बरौनी, कटिहार , किशनगंज, न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू कूचबिहार, न्यू बुकईगांव एवं रंगिया स्टेशनों पर रुकेगीं
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-
Leave a Reply