कोरोना इम्पेक्ट : रेलवे ने दिल्ली के सभी स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट की बिक्री बंद की

कोरोना इम्पेक्ट : रेलवे ने दिल्ली के सभी स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट की बिक्री बंद की

प्रेषित समय :21:14:27 PM / Mon, Apr 19th, 2021

नई दिल्ली। रेलवे ने कोरोना संक्रमितों की संख्या में हो रही वृद्धि के बीच स्टेशनों पर अनावश्यक भीड़ से बचने के लिए दिल्ली डिवीजन के सभी रेलवे स्टेशनों पर अगले आदेश तक प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री बंद कर दी है।

उत्तर रेलवे के दिल्ली डिवीजन ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि कोविड-19 मामलों में वृद्धि के कारण, उत्तर रेलवे के दिल्ली डिवीजन ने प्लेटफ़ॉर्म और स्टेशन परिसर में यात्रियों के प्रवेश को सीमित करने के लिए अगले आदेशों तक तत्काल प्रभाव से प्लेटफ़ॉर्म टिकटों की बिक्री को रोकने का निर्णय लिया है।

दिल्ली डिवीजन में एक अन्य ट्वीट में कहा, प्लेटफ़ॉर्म टिकटों की बिक्री पर रोक में दिल्ली क्षेत्र के नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार टर्मिनल आदि प्रमुख रेलवे स्टेशन शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि रेलवे ने अभी हाल ही में रेलगाडिय़ों और रेल परिसरों में मास्क नहीं पहनने वालों पर 500 रुपए का जुर्माना लगाने के साथ ही थूकने पर प्रतिबंध लगाया था।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जजों के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद दिल्ली हाईकोर्ट का फैसला, होगी सिर्फ अहम मामलों की सुनवाई

रेलवे ने तैयार किए 4002 कोविड कोच, महाराष्ट्र और दिल्ली से मांग

दिल्ली में बिगड़े हालात, बचे हैं 100 से भी कम आईसीयू बेड, सीएम केजरीवाल ने केंद्र से मांगी मदद

आर्मी और बीएसएफ के गोपनीय दस्तावेजों के साथ आईएसआई का एजेंट दिल्ली से गिरफ्तार

मुंबई-दिल्ली की जिम्मेदारी से बच नहीं सकते पीएम नरेंद्र मोदी!

Leave a Reply