नई दिल्ली. देश की राजधानी नई दिल्ली में कोरोना की दूसरी लहर के कारण हालात बिगड़ते जा रहा है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि राजधानी ने पिछले 24 घंटों में 25 हजार 500 नए मामले सामने आए हैं, जबकि कल 24 से ज्यादा मामले सामने आए थे. उन्होंने कहा कि अभी कोरोना के मामले बढऩे की गति जारी है और कोरोना के मामले तेज गति से बढ़ भी रहे हैं. केजरीवाल ने बताया कि पिछले 24 घंटों में पॉजिटिविटी रेट 30 प्रतिशत हो गया है. कल ये आकंड़ा 24 फीसदी था.
मुख्यमंत्री अरविंद कजरीवाल ने बताया कि कोरोना के लिए दिल्ली में जो बेड रिजर्व हैं वो काफी तेजी से खत्म होते जा रहे हैं. रोगी बहुत तेजी से अस्पतालों में जा रहे हैं. आईसीयू बेड्स की काफी कमी हो चुकी है. दिल्ली में अब 100 से भी कम आईसीयू बेड बचे हैं. ऑक्सीजन की भी काफी कमी है. कल एक प्राइवेट अस्पताल ने बताया कि उनके यहां काफी कमी हो गई थी, जिस वजह से त्रासदी होते होते बची है.
सीएम केजरीवाल ने कहा कि वो केंद्र से जो मदद मांग रहे हैं, वो मदद मिल भी रही है. उन्होंने बताया कि कल शाम को स्वास्थ्य मंत्री से बात हुई थी, उनको भी बताया कि हमें बेड्स और ऑक्सीजन की बहुत ज्यादा जरूरत है. आज गृह मंत्री अमित शाह से भी बात हुई है उनको भी जानकारी दी है.
सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में केंद्र के सारे अस्पतालों को मिलाकर लगभग 10,000 बेड हैं, उसमें 1800 बेड कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व हैं और हम केंद्र से अपील करते हैं कि उनमें से 7000 बेड कोरोना मरीजों के लिए उपलब्ध कराए जाएं. दिल्ली सरकार अगले 2-3 दिन में 6,000 से ज्यादा ऑक्सीजन बेड तैयार कर लेगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-सीएम केजरीवाल की केंद्र सरकार से अपील, कैंसिल की जाये सीबीएसई की परीक्षायें
हम लॉकडाउन नहीं लगाना चाहते, लेकिन सरकार ने मजबूरी में लागू की हैं कुछ पाबंदियां: सीएम केजरीवाल
दिल्लीवासियों को ऐसे लगेगा झटका, अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन से किया इनकार
केजरीवाल की पीएम मोदी को चिट्ठी, सभी को लगे कोरोना वैक्सीन, खत्म की जाए उम्र की सीमा
डीआरडीओ ने दिल्ली एयरपोर्ट के पास तैयार किया 500 बेड का कोविड हॉस्पिटल
मुंबई-दिल्ली की जिम्मेदारी से बच नहीं सकते पीएम नरेंद्र मोदी!
मुख्यमंत्री केजरीवाल का ऐलान: दिल्ली में भी लगाया जा रहा है वीकेंड कर्फ्यू
कुद्दू का आटा खाने से दिल्ली-एनसीआर में 550 से ज्यादाा लोग बीमार, मचा हड़कंप, अस्पताल में भर्ती
दिल्ली के श्मशान घाटों पर लगी हैं शवों की कतार, 13 दिन में 527 का दाह संस्कार
Leave a Reply