अभिमनोजः मध्य प्रदेश हाईकोर्ट का बेहतर आदेश!

अभिमनोजः मध्य प्रदेश हाईकोर्ट का बेहतर आदेश!

प्रेषित समय :21:52:08 PM / Mon, Apr 19th, 2021

नजरिया. देश में कोरोना की दूसरी लहर कहर ढा रही है. खबरों पर भरोसा करें तो देश में हर रोज ढाई लाख से ज्यादा संक्रमित लोग पाए जा रहे है.

हालांकि, अभी भी एकतरफा मीडिया कोरोना को राजनीतिक चश्मे से ही देख रहा है, लेकिन सच्चाई यही है कि केंद्र सरकार सहित प्रादेशिक सरकारों की लापरवाही का नुकसान बेबस जनता को लगातार हो रहा है.

इस बीच मध्य प्रदेश हाईकोर्ट का शिवराज सरकार को नया निर्देश जारी हुआ है.

खबर है कि कोरोना संकट काल से संबंधित 6 याचिकाओं पर मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की ओर से 49 पन्नों का विस्तृत आदेश जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि....

* सरकार ऑक्सीजन और रेमडेसिवीर इंजेक्शन की सप्लाई को सुनिश्चित करे. यही नहीं, रेमडेसिवीर इंजेक्शन के दाम दवा दुकानों में प्रदर्शित हो, ताकि उनकी ज्यादा कीमत ना वसूली जा सके.

* सरकार 262 कोविड केअर सेंटर, 62 डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर, 16 डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल को पुनः शुरू करें.

* सरकार तमाम सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करें, खासतौर पर भोपाल, जबलपुर, इंदौर, ग्वालियर के सरकारी अस्पतालों में सुविधाएं और मजबूत की जाए. ’निजी अस्पतालों और पैथ लैब की दर सरकार निर्धारित करें और निर्धारित दरों पर ही वसूली हो, ये सुनिश्चित करना सरकार की जिम्मेदारी है.

* निजी अस्पतालों की ओर से लिए जा रहे बड़े एडवांस डिपाजिट पर रोक लगाए सरकार.

* बेड्स की उपलब्धता संबंधी जानकारी सार्वजनिक हो.

* सरकार पन्द्रह दिनों के अंदर चिकित्सकों के खाली पदों की स्पष्ट जानकारी दे.

इनके अलावा भी कई आवश्यक निर्देश दिए गए हैं.

हाईकोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 10 मई को रखी है.

बड़ा सवाल यह है कि क्या अब भी शिवराज सरकार व्यवस्थाओं को सुधारने पर ध्यान देगी या अपनी कमियां, गलतियां छुपाने पर ही फोकस रहेगी?

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी सरकार की मदद में आगे आई भारतीय सेना, हर कदम पर साथ देगी

एमपी के जबलपुर में ध्वस्त हो गया प्रशासन तन्त्र, हर तरफ हा-हा कार, मेडिकल अस्पताल में हो रही रेमडेसिविर की कालाबाजारी

एमपी के दमोह में चुनाव खत्म होते ही कोरोना आया, कर्फ्यू शुरु

एमपी के इस शहर में गर्मी के मौसम में होती है 7-8 हत्याएं, आज भी छोटे भाई को मार दी गोली

एमपी के गुना में ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार तीन लोगों की मौत

एमपी के सीएम शिवराज ने कहा: अब सरकारी भवन में भी खुलेगें प्राइवेट अस्पताल, 30 अप्रेल तक कोई बेवजह घर से न निकले

एमपी के ग्वालियर में कोरोना संक्रमित महिला से वार्ड ब्वॉय ने की अश्लील हरकत, दुष्कर्म का केस दर्ज

Leave a Reply