नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. भारत में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के ढाई लाख से ज्यादा मामले आए और 1500 से ज्यादा लोगों की मौत हुई. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के लिए देश में बीते 24 घंटे में 2,59,170 नए मामले आए और 1761 लोगों की मौत हुई.
नए मामले आने के बाद मंगलवार को एक्टिव मामलों में 1,02, 648 की बढ़ोतरी हुई. भारत में फिलहाल 20,31,977 एक्टिव केस हैं. वहीं इस दौरान 1,54,761लोग ठीक हुए. जिसके बाद कुल डिस्चार्ज लोगों की संख्या 1,31,08,582 हो गई है.
देश में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,80,530 हो चुकी है. देश में अब तक कुल मामले 1,53,21,089 हैं. इसके साथ ही देश में अब तक 12,71,29,113 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है जिसमें से 32,76,555 लोगों का टीकाकरण सोमवार को हुआ.
महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 58,924 नए मामले सामने आए हैं वहीं संक्रमण से 351 लोगों की मौत हो गई. सोमवार को राज्य में सवार्धिक 68,631 मामले सामने आए थे. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 38,98,262 हो गए वहीं मृतक संख्या 60,824 हो गई है. राज्य में 6,76,520 उपचाराधीन मामले हैं.
विभाग की ओर से जारी बयान के अनुसार दिन में अस्पतालों से 52,412 लोगों कर छुट्टी दी गई, जिससे अब तक राज्य में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 31,59,240 हो गई है. राज्य में सर्वाधिक 7,381 नए मामले मुंबई में, नागपुर में 5,086 और पुणे में 4,616 नए मामले सामने आए. मुंबई में संक्रमण के मामले बढ़कर 5,86,867 हो गए हैं. वहीं मृतक संख्या 12,412 हो गई है.
वहीं पश्चिम बंगाल में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 8,426 नए मामले सामने आए, वहीं 38 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई. राज्य में सामने आए एक दिन में संक्रमण के ये सर्वाधिक मामले हैं. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. राज्य में संक्रमण के मामले 6.68 लाख से अधिक हो गए हैं, वहीं संक्रमण से 10,606 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में राज्य भर में 4,608 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-देश में कहर बनकर टूट रहा कोरोना वायरस, फिर सामने आये रिकॉर्ड नये मामले
हरिद्वार कुंभ मेला में लाखों लोगों की भीड़, 2 दिन के अंदर 1 हजार कोरोना मामले सामने आए
जॉनसन एंड जॉनसन ने भारत सरकार से मांगी कोरोना वैक्सीन के तीसरे फेस के ट्रायल की मंजूरी
कोरोना इम्पेक्ट : रेलवे ने दिल्ली के सभी स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट की बिक्री बंद की
बड़ी खबर : 1 मई से 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोग कोरोना वैक्सीन लगवा सकेंगे
Leave a Reply