देश में कहर बनकर टूट रहा कोरोना वायरस, फिर सामने आये रिकॉर्ड नये मामले

देश में कहर बनकर टूट रहा कोरोना वायरस, फिर सामने आये रिकॉर्ड नये मामले

प्रेषित समय :10:03:00 AM / Sun, Apr 18th, 2021

नई दिल्ली. कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. हर राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. हालात इतने खराब हो चुके हैं कि अस्पताल में मरीजों को बेड तक नहीं मिल पा रहे हैं और कोरोना मरीज अस्पताल के बाहर ही दम तोड़ दे रहे हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर एक करोड़ 47 लाख 88 हजार 109 हो गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,61,500 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 1501 लोगों की मौत हुई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 1 करोड़ 28 लाख 9 हजार 643 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि इस समय 18 लाख 1 हजार 316 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में हुई मौतों के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1 लाख 77 हजार 150 हो गई है.

महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 से संक्रमण के 67,123 नए मामले आए और फिर 419 लोगों की मौत हो गई, जिसके साथ मरने वालों की कुल संख्या 59,970 हो गई. राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 37,70,707 हो गई है. मुंबई में शनिवार को 8,811 नए मामले आए. एक दिन पहले 8,803 नए मामले आए थे. शहर में अब तक 571,018 लोग संक्रमित हो चुके हैं हुई हैं. शहर में कोरोना के कारण अब तक 12,301 लोग दुनिया छोड़ चुके हैं.

देश में 16 जनवरी को कोरोना का टीका लगाए जाने के अभियान की शुरुआत हुई थी. 18 अप्रैल तक देशभर में 12 करोड़ 26 लाख 22 हजार 590 कोरोना डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 26 लाख 84 हजार 956 टीके लगे. वैक्सीन की दूसरी खुराक देने का अभियान 13 फरवरी से शुरू हुआ था. 1 अप्रैल से 45 साल से ऊपर से सभी लोगों को टीका लगाया जा रहा है.

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.20 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट करीब 87 फीसदी है. एक्टिव केस बढ़कर 12 फीसदी हो गए. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का दूसरा स्थान है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है. जबकि दुनिया में अमेरिका, ब्राजील, मैक्सिको के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

देश में कोरोना विस्फोट : पीएम मोदी ने बढ़ते केस पर जताई चिंता, वैक्सीन को लेकर की समीक्षा

पूरी दुनिया में डेली कोरोना से 12 हजार मौतें, अब तक 30 लाख हुआ आंकड़ा, जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट

एसबीआई की रिपोर्ट में दावा: 100 दिन बाद तक जारी रह सकती है कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर

कोरोना की दूसरी लहर संक्रमितों की संख्या अधिक, लेकिन मृत्युदर कम : डॉ. हर्षवर्धन

देश में कोरोना की दूसरी लहर का पीक अप्रैल मध्य तक, फिर केस कम होने लगेंगे, आईआईटी कानपुर का खुलासा

देश में बेकाबू कोरोना की दूसरी लहर का कारण शादियों की भीड़भाड़, इस साल के शुभ मुहूर्त पर पड़ सकता है असर

पीएम मोदी, मुख्यमंत्रियों संग बैठक में बोले - कोरोना की दूसरी लहर को तुरंत रोकना होगा, लापरवाही ना बरतें

Leave a Reply