नई दिल्ली. Motorola ने भारत में दो नये स्मार्टफोन्स Moto G60 और Moto G40 Fusion लॉन्च किये हैं. दोनों फोन फ्लिपकार्ट के जरिये उपलब्ध होंगे और दोनों में बहुत समानताएं हैं. दोनों फोन्स के मेन फीचर्स में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर और 6,000mAh की बैटरी शामिल हैं. Moto G60 में 108 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी दिया गया है.
Moto G40 फ्यूजन में Moto G60 की तरह ही स्पेसिफिकेशन दिये गए हैं. दोनों स्मार्टफोन के बीच एकमात्र अंतर कैमरा है. Moto G40 में 108 मेगापिक्सेल कैमरा सेंसर के बजाय, स्मार्टफोन में अल्ट्रा-वाइड और माइक्रो सेंसर के साथ 64 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर है. दोनों स्मार्टफोन मोबाइल सुरक्षा के लिए थिंक शील्ड तकनीक के साथ आते हैं और एंड्रॉयड 11 पर काम करते हैं.
आपको बता दें कि मोटोरोला एक के बाद एक बजट फोन लॉन्च करता जा रहा है, लेकिन Moto G60 और Moto G40 फ्यूजन मोटोरोला के मिड-रेंज सेगमेंट का हिस्सा हैं. आइए आपको बताते हैं इस फोन की कीमत और फीचर्स के बारे में और कब है फोन की सेल.
Moto G60 के स्पेसिफिकेशन-
Display: 6.80 inch (1080x2460)
Processor: Qualcomm Snapdragon 732G
OS: Android 11
Front Camera: 32MP
Rear Camera: 108MP + 8MP + 2MP
RAM: 6GB
Storage: 128GB
Battery: 6000mAh
Moto G40 Fusion के स्पेसिफिकेशन-
Display: 6.80 inch (1080x2460)
Processor: Qualcomm Snapdragon 732G
OS: Android 11
Front Camera: 16MP
Rear Camera: 64MP + 8MP + 2MP
RAM: 4GB
Storage: 64GB
Battery: 6000mAh
Moto G60 के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल की भारतीय बाजार में कीमत 17,999 रुपये रखी गई है. यह हैंडसेट 27 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से उपलब्ध होगा. वहीं, Moto G40 Fusion के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 13,999 रुपये और 6GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 15,999 रुपये तय की गई है. इस फोन की सेल 1 मई को फ्लिपकार्ट के जरिये दोपहर 12 बजे से शुरू होगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-दमदार फीचर्स से लैस Oppo A94 5G स्मार्टफोन हुआ लांच
भारत में 20 अप्रैल को लांच करेगी ओप्पो अपना नया 5G स्मार्टफोन
रियलमी के लेटेस्ट एंट्री लेवल स्मार्टफोन की पहली सेल आज
Tecno ने लॉन्च किया 6000 एमएएच की दमदार बैटरी वाला स्पार्क 7 स्मार्टफोन
नोकिया ने ग्लोबली लांच किये 6 नये स्मार्टफोन
Realme ने भारत में लांच किये बजट रेंज में तीन नये स्मार्टफोन
क्वाड रियर कैमरे के साथ भारत में लांच हुआ सैमसंग का किफायती स्मार्टफोन
Leave a Reply