राजस्थान के बीकानेर की नोखा सब जेल से पाँच कैदी फरार, मचा हड़कंप

राजस्थान के बीकानेर की नोखा सब जेल से पाँच कैदी फरार, मचा हड़कंप

प्रेषित समय :13:28:45 PM / Wed, Apr 21st, 2021

बीकानेर. राजस्थान के बीकानेर की नोखा सब जेल से मंगलवार आधी रात को 5 कैदी फरार हो गए. पाँच कैदियों के फरार होने की सूचना के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है. फरार कैदियों की तलाश में बीकानेर जिले समेत आसपास के इलाकों में कड़ी नाकाबंदी करवाई गई है, लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है.

जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार आधी रात को करीब 2:30 बजे हुई. जेल में बंद कैदी बैरक की खिड़की तोड़कर बाहर निकले. बाद में कंबल से बनाई गई रस्सी के सहारे जेल की दोनों दीवारें पार कर फरार हो गए. इनमें 4 कैदी हनुमानगढ़ के और एक हरियाणा का है.

जेल ब्रेक होने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. मौका मुआयना करने के बाद पुलिस ने उनकी तलाश में कड़ी नाकाबंदी करवाई. आस पास के सभी थानों को अलर्ट मोड पर रखा गया है. पुलिस उपाधीक्षक नेम सिंह चौहान और निरीक्षक अरविंद सिंह के नेतृत्व में कैदियों की तलाश की जा रही है.

पुलिस के अनुसार फरार होने वाले कैदियों में सलीम पुत्र कादर खान गांव नवा पुलिस थाना हनुमानगढ़ टाउन, अनिल पुत्र राजाराम ब्राह्मण सदलपुर पुलिस थाना आदमपुर हरियाणा, मनदीप सिंह पुत्र हाकम सिंह वार्ड नंबर 4 खर्लिया पीलीबंगा हनुमानगढ़, सुरेश कुमार पुत्र रमेश कुमार वार्ड नंबर 22 पीलीबंगा हनुमानगढ़ और रतिराम पुत्र लिछुराम जाट निवासी कुचोर अगुणी पीएसी जसरासर शामिल हैं.

इस जेल में कुल 43 कैदी हैं. जेल की जिस बैरक से ये कैदी फरार हुए हैं, उसमें और भी कैदी बंद थे, लेकिन वे नहीं भागे. इस फरारी कांड में किसी बाहरी व्यक्ति की मिलीभगत बताई जा रही है. फरार हुए सभी आरोपी मादक पदार्थों के मामले में जेल में बंद थे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

राजस्थान में पूरे देश में सबसे सस्ता कोरोना टेस्ट, सिर्फ 350 रुपए में प्राइवेट लैब करेंगी जांच

राजस्थान में प्रदेश के राजनेताओं के दबाव से मुक्त पहला अखबार था- नवभारत टाइम्स!

राजस्थान: शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक पूरे प्रदेश में लॉकडाउन, शनिवार को उपचुनावों की वोटिंग को छूट

राजस्थान सरकार का निर्णय: शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक रहेगा सख्त कर्फ्यू

पंजाब ने राजस्थान रायल्य को दिया 222 रनों का लक्ष्य, राहुल, हुड्डा की तूफानी पारी, छक्कों की बारिश

Leave a Reply