वरिष्ठ कांग्रेसी और पूर्व मंत्री एके वालिया और सीपीएम नेता सीताराम येचुरी के पुत्र का कोरोना से निधन

वरिष्ठ कांग्रेसी और पूर्व मंत्री एके वालिया और सीपीएम नेता सीताराम येचुरी के पुत्र का कोरोना से निधन

प्रेषित समय :08:55:17 AM / Thu, Apr 22nd, 2021

गुरुग्राम. सीपीएम नेता सीताराम येचुरी ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि उनके बड़े बेटे आशीष येचुरी का आज सुबह कोरोना वायरस की वजह से निधन हो गया. आशीष कोरोना वायरस से संक्रमित थे, गुरुग्राम के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. आज सुबह उन्होंने आखिरी सांस ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर गहरी संवेदना व्यक्त की है.

आशीष येचुरी की उम्र करीब 35 साल थीं. करीब दो हफ्तों से उनका कोरोना का इलाज चल रहा था. स्थिति गंभीर होने के गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. आशीष के अलावा सीताराम येचुरी के परिवार में उनकी पत्नी और बेटी है.

सीताराम येचुरी ने अपने ट्वीट में लिखा कि यह बहुत दुख के साथ मुझे कहना पड़ रहा है कि मैंने अपने बड़े बेटे आशीष येचुरी को कोविड की वजह से आज सुबह खो दिया. मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने हमें आशा दी और जिन्होंने उसका इलाज किया. डॉक्टर, नर्स, स्वास्थ्यकर्मी, स्वच्छता कार्यकर्ता और अन्य लोग जो हमारे साथ खड़े रहे.

इससे पहले आज सुबह खबर आई कि कांग्रेस के सीनियर नेता एके वालिया अब हमारे बीच नहीं रहे. शीला दीक्षित सरकार में मंत्री रहे वरिष्ठ कांग्रेस नेता एके वालिया का आज सुबह निधन हो गया. एके वालिया भी कोरोना से संक्रमित थे. अपोलो अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. वालिया दिल्ली की शीला दीक्षित सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रह चुके हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दिल्ली में आक्सीजन का संकट, केजरीवाल बोले- कुछ अस्पतालों में महज कुछ घंटे की ही बची, केन्द्र करे फौरन मदद

दिल्ली से लौटने लगे प्रवासी मजदूर, बस स्टैण्ड और रेलवे स्टेशन में नजर आयी भारी भीड़

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह हुए कोरोना संक्रमित, दिल्ली एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती

कोरोना इम्पेक्ट : रेलवे ने दिल्ली के सभी स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट की बिक्री बंद की

दिल्ली में बारिश ने दी गर्मी से राहत, हिमाचल में बर्फबारी ने बदला मौसम का मिजाज

दिल्ली में लगा 6 दिन का लॉकडाउन: सीएम केजरीवाल बोले बहुत ज्यादा बढ़ गई है संक्रमण की दर

जजों के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद दिल्ली हाईकोर्ट का फैसला, होगी सिर्फ अहम मामलों की सुनवाई

Leave a Reply