कोटा के अस्पतालों में आक्सीजन, रेमेडिसिविर की कमी, इलाज कराने भटक रहा स्टाफ, WCREU ने दी चेतावनी, कहा- रेल अस्पतालों में हो इंतजाम

कोटा के अस्पतालों में आक्सीजन, रेमेडिसिविर की कमी, इलाज कराने भटक रहा स्टाफ, WCREU ने दी चेतावनी, कहा- रेल अस्पतालों में हो इंतजाम

प्रेषित समय :16:26:25 PM / Fri, Apr 23rd, 2021

कोटा/जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे  के कोटा मेें कोरोना महामारी के इस दौर में जबर्दस्त अव्यवस्थाओं का बोलबाला हो गया है. यहां के अस्पताल में आक्सीजन व रेमेडेसिविर इंजेक्शन की भारी किल्लत हो चुकी है. यही नहीं यहां पर बेड भी नहीं मिल रहे हैं, जिससे रेल कर्मचारी व उनके परिजनों को इलाज नहीं मिल पा रहा है. वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) के महामंत्री व कोटा मंडल सचिव मुकेश गालव ने मंडल रेल प्रबंधक कोटा को पत्र लिखकर तत्काल पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए रेलवे अस्पतालों में व्यवस्थाएं जुटाने की मांग की है.

यूनियन महामंत्री व मंडल सचिन श्री गालव ने कोटा डीआरएम को कहा है कि वर्तमान में दिन-प्रतिदिन रेल कर्मचारी एवं उनके परिवारजनों की कोरोना से मौत हो रही है. कोटा के निजी अस्पताल जो रेलवे से एफीलेटेड हैं, उन अस्पतालों में रेल कर्मचारियों के लिए पर्याप्तर मात्रा में पलंग, आक्सीजन एवं आवश्यक दवाइयां उलब्ध नहीं हैं. पिछले  कई दिनों से रेल कर्मचारी के परिवारों  को इधर-उधर भटना पड़़ रहा है. ऐसी परिस्थिति से निपटने के लिए शीघ्रताशीघ्र मंडल रेल चिकित्सालय एवं अन्य रेल चिकित्सालया में कोरोना से इलाज के लिए अतिरिक्त डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाफ के साथ-साथ पूर्ण रूप से आक्सीजन, वेंटिलेटर एवं रेमीडिसिविर इंजेक्शन एव संबंधित दवाइयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराई जाए. श्री  गालव ने कहा कि इस मामले को गंभीरता से लिया जाए. उदासीनता कर्मचारियों के जीवन पर भारी पड़़ सकता है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा मंडल में ट्रेड अप्रेंटिस के लिए आवेदन आमंत्रित

मराठा कोटा मामले की सुनवाई के दौरान SC की सख्त टिप्पणी, कितनी पीढिय़ों तक जारी रखेंगे आरक्षण

राजस्थान के कोटा में किशोरी से चार नाबालिगों सहित डेढ़ दर्जन दरिंदो ने 9 दिन तक की हैवानियत

निजीकरण के खिलाफ कोटा रेलवे स्टेशन पर विशाल प्रदर्शन: केंद्रीय श्रम संगठनों का आयोजन

निजीकरण के खिलाफ कोटा रेलवे स्टेशन पर विशाल प्रदर्शन: केंद्रीय श्रम संगठनों का आयोजन

Leave a Reply