ईरान-पाकिस्तान सीमा बंद, माकरान में भूख से मरे 4 लोग

ईरान-पाकिस्तान सीमा बंद, माकरान में भूख से मरे 4 लोग

प्रेषित समय :07:51:03 AM / Fri, Apr 23rd, 2021

माकरान। ईरान-पाकिस्तान सीमा बंद होने के कारण बलूचिस्तान के माकरान में चार लोगों की मौत हो गई। सीमा पर इन लोगों की मौत भूख के कारण हो गई और अभी ये स‍िलस‍िला रुका नहीं है। गौरतलब है क‍ि पाकिस्तान के प्राधिकरणों ने एक माह पहले ग्वादर, तुर्बत और पांजगुर पर ईरान के साथ की सीमा को बंद कर दिया।

ईरान से पाकिस्तान आने वाले ईरानी पेट्रोल और डीजल के साथ सैंकड़ों पिकअप और अन्य वाहनों को सीमा पर ही रोक दिया गया। इन वाहनों के ड्राइवरों के पास खाने और पानी के लिए कोई स्रोत नहीं है। इनमें से चार ड्राइवरों की मौत हो गई क्योंकि न इनके पास खाना था और न पानी। इसमें से एक मृतक के परिजन फजल अहमद ने बताया कि वाहनों के साथ सीमा पर रोके गए ड्राइवरों के पास भोजन पानी का उचित प्रबंध नहीं है। उन्होंने सरकार से इसपर तुरंत कार्रवाई का आग्रह किया है ताकि सैंकड़ों लोगों की जान बच सके।

डॉन के अनुसार, सीमा पर वाहनों की आवाजाही को भी रोक दिया गया। पाक-ईरान सीमा पर व्यापार पर रोक लगाए जाने के खिलाफ सैंकड़ों लोगों ने ग्वादर में विरोध प्रदर्शन किया और रैली निकाली। नारे लगाते हुए लोगों की भीड़ ग्वादर की विभिन्न सड़कों पर दिखी। रैली में शामिल प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए स्पीकरों ने सीमा को बंद किए जाने का विरोध किया और कहा कि यदि उनकी मांगों को 23 अप्रैल तक पूरा नहीं किया गया तो वे माकरान में नेशनल हाइवे को बंद कर देंगे । बॉर्डर ट्रेड यूनियन के अध्यक्ष मोहम्मद असलम (Mohammad Aslam) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि माकरान में रहने वाले अधिकांश लोगों की जीविका ईरान के साथ व्यापार पर ही निर्भर है।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बीसीसीआई की प्लानिंग : दिसंबर में शुरू होगी रणजी ट्रॉफी, इस साल ईरानी कप और दलीप ट्रॉफी नहीं

ईरान के परमाणु केंद्र में हुआ ब्लैक आउट इजरायली साजिश, जताई गई मोसाद का हाथ होने की आशंका

इस्राइली दूतावास के बाहर बम ब्लास्ट ईरान ने कराया था दिल्ली में, इसके लिए भारतीयों का ही किया इस्तेमाल

कार्टून पर छिड़ी हिंसा के बाद फ्रांस ने पाकिस्तान से 15 राजनयिकों को बुलाया वापस

भारतीय तटरक्षक दल ने अरब सागर से पकड़ी पाकिस्तानी बोट, 8 पाकिस्तानियों से 30 किलो हेरोइन बरामद

अफगानिस्तान में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने की 4 बलूच युवकों की हत्या

चीन ने तिब्बत सीमा के पास विश्व के सबसे ऊंचे रडार स्थल पर खोला 5जी सिग्नल बेस

पाकिस्तान से भारत की सीमा में आये मासूम को बीएसएफ ने लौटाया, की खातिरदारी

Leave a Reply