आईपीएल: पंजाब किंग्स को 132 रन का टारगेट, मुंबई के आखिरी 5 ओवर में 4 विकेट पर 34 बने

आईपीएल: पंजाब किंग्स को 132 रन का टारगेट, मुंबई के आखिरी 5 ओवर में 4 विकेट पर 34 बने

प्रेषित समय :21:31:04 PM / Fri, Apr 23rd, 2021

चेन्नई. आईपीएल 2021 का 17वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच चेन्नई में खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई टीम ने पंजाब किंग्स को 132 रन का टारगेट दिया. मुंबई की टीम ने आखिरी 5 ओवर में 4 विकेट गंवाकर सिर्फ 34 बनाए. रोहित शर्मा ने आईपीएल में अपनी 40वीं फिफ्टी लगाई.

मुंबई इंडियंस ने 6 विकेट गंवाकर 131 रन बनाए. कप्तान रोहित ने 51 बॉल पर सबसे ज्यादा 63 रन की पारी खेली. उनके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 33 रन बनाए. सीजन का अपना पहला मैच खेल रहे स्पिनर रवि बिश्नोई ने 2 विकेट लिए. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी 2 खिलाडिय़ों को शिकार बनाया.

आईपीएल में 40वीं फिफ्टी लगाने वाले रोहित चौथे प्लेयर

रोहित आईपीएल में 40वीं फिफ्टी लगाने वाले तीसरे भारतीय बन गए हैं. उनसे पहले शिखर धवन और विराट कोहली 40+ फिफ्टी लगा चुके हैं. धवन ने 43 और कोहली ने 40 अर्धशतक जमाए हैं. ओवरऑल 40वीं फिफ्टी लगाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं. डेविड वॉर्नर सबसे ज्यादा 49 फिफ्टी के साथ टॉप पर हैं.

बिश्नोई सीजन में अपना पहला मैच खेल रहे

पंजाब के कप्तान ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है. मुरुगन अश्विन को बाहर कर उनकी जगह रवि बिश्नोई को मौका दिया. यह इस सीजन में बिश्नोई का पहला मैच है. वहीं, मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया. मुंबई के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपनी टीम के लिए 100वां मैच खेलने उतरे हैं.

दोनों टीमें इस प्रकार है

पंजाब- लोकेश राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, मोइसेस हेनरिक्स, निकोलस पूरन, दीपक हूडा, शाहरूख खान, फैबियन एलेन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह.
मुंबई- रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, क्विंटन डिकॉक, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, कुणाल पंड्या, कीरोन पोलार्ड, राहुल चाहर, जयंत यादव, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

आईपीएल 2021: चेन्नई सुपर किंग्स ने केकेआर को दी 18 रनों से करारी शिकस्त

आईपीएल : चेन्नई ने 3 विकेट पर 220 रन बनाए, डुप्लेसिस की आईपीएल में 17वीं फिफ्टी

आईपीएल - हैदराबाद की 4 मैच में पहली जीत, पंजाब को 9 विकेट सेे हराया

आईपीएल 2021: अमित मिश्रा की फिरकी में उलझी मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स ने दर्ज की शानदार जीत

आईपीएल : मुंबई ने दिल्ली को दिया 138 का टारगेट, अमित मिश्रा की फिरकी मेें उलझे बल्लेबाज

Leave a Reply