जबलपुर. कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच कई जगहों पर लॉकडाउन लग रहे हैं, जिसके चलते बहुत सारे प्रवासी मजदूर अपने घरों को लौट रहे हैं. दिल्ली में तो कोरोना वायरस की चौथी लहर के चलते एक हफ्ते का लॉकडाउन लगाया गया है. महाराष्ट्र में भी नाइट कर्फ्यू के साथ-साथ बहुत अधिक सख्ती बरती जा रही है. ऐसे में स्टेशनों पर यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे ने मुंबई और पुणे से कुछ और ट्रेनें चलाई गई हैं, ताकि लोगों को यात्रा में आसानी हो सके. यह हैं चलने वाली ट्रेनें-
1- पुणे-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल
01471 स्पेशल 27 अप्रैल को पुणे से शाम 5.40 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन रात 12.40 बजे दानापुर पहुंचेगी. 01472 स्पेशल ट्रेन 29 अप्रैल को दानापुर से सुबह 5.00 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 11.35 बजे पुणे पहुंचेगी. रास्ते में यह ट्रेन दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, मनमाड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, सतना, प्रयागराज छिओंकी और पं दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन स्टेशन पर रुकेगी.
2- पुणे-भागलपुर स्पेशल
01469 स्पेशल 28 अप्रैल को पुणे से सुबह 6.10 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम 6.40 बजे भागलपुर पहुंचेगी. 01470 स्पेशल 29 अप्रैल को भागलपुर से रात 10.00 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन सुबह 11.35 बजे पुणे पहुंचेगी. रास्ते में यह ट्रेन दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, मनमाड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, सतना, प्रयागराज छिओंकी, पं दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, सासाराम, गया जंक्शन, किउल और जमालपुर स्टेशन पर रुकेगी.
3- मुंबई और गोरखपुर के बीच अतिरिक्त समर स्पेशल ट्रेन
मध्य रेल ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए विशेष शुल्क पर एक पूरी तरह से आरक्षित समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. 01237 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस - गोरखपुर स्पेशल ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 24 अप्रैल को दोपहर 2.30 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन रात में 2.00 बजे गोरखपुर पहुचेगी. 01238 स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से 26 अप्रैल को सुबह 5.00 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम 4.30 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी. रास्ते में यह ट्रेन दादर, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, सतना, बांदा जंक्शन, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा और बस्ती स्टेशन पर रुकेगी.
4- लोकमान्य तिलक टर्मिनस - रक्सौल स्पेशल
01235 स्पेशल 27 अप्रैल को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रात 9.15 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन रात 11.45 बजे रक्सौल पहुंचेगी. 01236 स्पेशल दिनांक 30 अप्रैल को रक्सौल से दोपहर 2.00 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन शाम 5.00 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी. यह ट्रेन रास्ते में ठाणे, भिवंडी रोड, वसई रोड, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, बयाना, आगरा किला, टूंडला जंक्शन, कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, पनाहवा, नरकटियागंज जंक्शन और बेतिया स्टेशन पर रुकेगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-गोरखपुर-पुणे, गोरखपुर-एलटीटी के बीच पमरे होकर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, जानिए कब से होगी शुरूआत?
कोरोना से दहशत, श्रमिकों का पलायन शुरू, मुंबई व पुणे से चलेंगी विशेष ट्रेनें
होली से पहले रेलवे ने कैंसिल कर दीं कई ट्रेनें, आपने कराया है रिजर्वेशन तो चेक करें लिस्ट
रेल यात्रियों को बड़ी राहत, रेलवे शुरू कर रहा है 11 स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट
किसान आंदोलन: पंजाब-बिहार में रोकी गई ट्रेनें, रेलवे ने कई ट्रेनों को किया रद्द
Leave a Reply