कोरोना से दहशत, श्रमिकों का पलायन शुरू, मुंबई व पुणे से चलेंगी विशेष ट्रेनें

कोरोना से दहशत, श्रमिकों का पलायन शुरू, मुंबई व पुणे से चलेंगी विशेष ट्रेनें

प्रेषित समय :15:56:51 PM / Tue, Apr 6th, 2021

नई दिल्ली. कोरोना वायरस महामारी के बीच सेंट्रल रेलवे ने मुंबई से गोरखपुर, पटना व दरभंगा और पुणे से दानापुर तक अतिरिक्त विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है. मालूम हो कि कोरोना की दूसरी लहर से महाराष्ट्र सर्वाधिक प्रभावित हुआ है. ऐसे में एक बार पुन: पिछले साल अप्रैल-मई जैसा नजारा दिखने लगा है. प्रवासी श्रमिक-कर्मचारियों का बड़े पैमाने पर पलायन शुरू हो गया है.

मालूम हो कि महाराष्ट्र में सप्ताह के कार्यदिवसों में रात का कर्फ्यू लगाया गया है जबकि सप्ताहांत (शुक्रवार रात आठ बजे से सोमवार सुबह सात बजे तक) सख्त लॉकडाउन लागू रहेगा.

संस्थानों ने घर लौटने को कहा

दरअसल ये वो लोग हैं जो महाराष्ट्र के होटलों, उद्योगों, निर्माण उद्योग, ट्रांसपोर्ट कारोबार आदि में लगे थे. इन श्रमिक-कामगारों को डर है कि यदि पिछली बार की तरह अचानक लॉकडाउन हो गया तो उनका घर लौटना मुश्किल हो जाएगा. ये लोग जहां काम करते हैं, उन संस्थानों के प्रमुखों ने ही उन्हें घर लौटने को कह दिया है. 

15 अप्रैल से चलेगी अहमदाबाद-गोरखपुर सुपरफास्ट विशेष ट्रेन

कोरोना संक्रमण काल में बंद हुई अहमदाबाद-गोरखपुर सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस 15 अप्रैल से फिर चलेगी. यह सप्ताह में दो दिन चलेगी. इसके चलने से लंबी दूरी के यात्रियों को सुविधा मिलेगी. इस ट्रेन में 16 कोच होंगे. यात्रा करने के लिए यात्रियों को कोविड नियमों का पालन करना होगा.

पिछले साल हजारों पैदल घर लौटे थे, कई ने रास्ते में प्राण त्यागे 

पिछले साल कोरोना की पहली लहर में अप्रैल-मई की प्रचंड गर्मी के दौरान महाराष्ट्र व गुजरात से हजारों प्रवासी श्रमिक अपने-अपने राज्यों को पैदल लौटे थे, क्योंकि ट्रेनें व बसें बंद कर दी गई थीं. प्रचंड गर्मी में बच्चों व सामान सहित पैदल चलते हुए और हादसों के कारण कई लोगों ने रास्ते में ही प्राण त्याग दिए थे.;

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सोलापुर महाराष्ट्र में बंधक बने 12 श्रमिकों को जबलपुर पुलिस ने मुक्त कराकर घर पहुंचाया, पांच लाख में बेच दिया था दलाल ने

देश में लगातार तीसरे दिन सामने आये 90 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमण के नये मामले

मध्यप्रदेश के इंदौर में फिर हुए अस्पताल फुल, भोपाल, ग्वालियर में हालात बिगड़े, जबलपुर में कोरोना हर दिन बना रहा नया रिकार्ड

एमपी के जबलपुर में फिर हुआ कोरोना विस्फोट, मिले 257 पाजिटिव

एमपी के इंदौर में कोरोना का नया वैरिएंट, दो डोज लेने के बाद भी 20 लोग पाजिटिव, 193 के सेम्पल दिल्ली भेजे

अब एमपी कोरोना की जांच सस्ती: निजी पैथालॉजी में देना होगें 700 रुपए, घर से सेम्पल देने पर 200 रुपए अतिरिक्त लगेगें

देश में कोरोना एक्टिव मामले 7 लाख के पार, एक महीने में 4 गुना बढ़ोतरी, 8 को मुख्यमंत्रियों से चर्चा करेंगे मोदी

Leave a Reply