रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी, अप्रैल में चलेंगी दुरंतो, शताब्दी, गरीब रथ जैसी स्पेशल ट्रेनें, यह हैं ट्रेनों की जानकारी

रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी, अप्रैल में चलेंगी दुरंतो, शताब्दी, गरीब रथ जैसी स्पेशल ट्रेनें, यह हैं ट्रेनों की जानकारी

प्रेषित समय :15:47:57 PM / Wed, Mar 31st, 2021

नई दिल्ली. कोरोना संक्रमण की वजह से रेलवे अभी पूरी तरीके से ट्रेनों का संचालन नहीं कर रही है. ऐसे में सिर्फ चरणबद्ध तरीके से ही स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर यात्रियों को सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है. इस बीच अब रेल यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों के संचालन करने का फैसला किया है. अप्रैल माह में चलने वाली इन सभी स्पेशल ट्रेनों में दुरंतो, शताब्दी एक्सप्रेस, दैनिक  शताब्दी एक्सप्रेस, साप्ताहिक एक्सप्रेस, गरीब रथ, सुपरफास्ट और दूसरी अन्य प्रमुख रूप से शामिल हैं. इन सभी ट्रेनों के संचालन के बाद यात्रियों को आवागमन में बड़ी सुविधा मिल सकेगी.

उत्तर रेलवे के मुताबिक 02265/02266 दिल्ली सराय रौहिल्ला-जम्मूतवी-दिल्ली सराय रौहिल्ला दुरंतो एक्सप्रेस स्पेशल सप्ताह में 03 दिन चलेगी. ?02265 दिल्ली सराय रौहिल्ला-जम्मूतवी दुरंतो एक्सप्रेस स्पेशल (सप्ताह में 03 दिन) 11 ?अप्रैल से अग्रिम सूचना तक दिल्ली सराय रौहिल्ला से प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को रात्रि 10.20  बजे प्रस्थान कर अगले दिन सवेरे 07.15 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी.

वापसी दिशा में 02266 जम्मूतवी-दिल्ली सराय रौहिल्ला-जम्मूतवी दुरंतो एक्सप्रेस स्पेशल (सप्ताह में 03 दिन) 12 अप्रैल से अग्रिम सूचना तक जम्मूतवी से प्रत्येक बुधवार, शनिवार और सोमवार को सांय 07.15  बजे प्रस्थान कर अगले दिन तडके 03.55  बजे दिल्ली सराय रौहिल्ला पहुँचेगी. मार्ग में यह स्पेशल ट्रेन लुधियाना स्टेशन पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

वहीं, 02013/02014 नई दिल्ली-अमृतसर-नई दिल्ली के बीच दैनिक शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल चलेगी. 02013 नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी दैनिक एक्सप्रेस स्पेशल 10 अप्रैल से अग्रिम सूचना तक नई दिल्ली से सांय 04.30 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात्रि 10.30 बजे अमृतसर पहुंचेगी.

वापसी दिशा में 02014 अमृतसर-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस दैनिक स्पेशल 11 अप्रैल से अग्रिम सूचना तक अमृतसर से तड़के 04.55 बजे प्रस्थान कर उसी दिन पूर्वाह्न 11.02 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी अम्बाला छावनी, सरहिंद, लुधियाना, फग़वाड़ा, जलंधर सिटी और ब्यास स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

इसके अलावा 04051/04052 नई दिल्ली-दौराई-नई दिल्ली दैनिक शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल का संचालन किया जाएगा. 04051 नई दिल्ली-दौराई शताब्दी दैनिक एक्सप्रेस स्पेशल 10 अप्रैल से अग्रिम सूचना तक नई दिल्ली से सुबह 06.10 बजे प्रस्थान कर उसी दिन दोपहर 01.15 बजे दौराई पहुंचेगी.

वापसी दिशा में 04052 दौराई-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस दैनिक स्पेशल 10 अप्रैल से अग्रिम सूचना तक दौराई  से सांय 03.15  बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात्रि 10.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी दिल्ली छावनी, गुडगांव, रेवाडी, अलवर, बांदीकुई गाँधीनगर जयपुर, जयपुर, किशगढ और अजमेर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

रेलवे के मुताबिक 04053/04054 नई दिल्ली-अमृतसर-नई दिल्ली के बीच साप्ताहिक शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल का भी संचालन किया जाएगा. 04053 नई दिल्ली साप्ताहिक शताब्दी साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 15 अप्रैल से अग्रिम सूचना तक नई दिल्ली से प्रत्येक वीरवार को सुबह 07.20 बजे प्रस्थान कर उसी दिन दोपहर 01.30 बजे अमृतसर पहुँचेगी.

वापसी दिशा में 04054 अमृतसर-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस दैनिक स्पेशल 11 अप्रैल से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक वीरवार को अमृतसर से सांय 04.50 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात्रि 10.50 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी अम्बाला छावनी, राजपुरा, लुधियाना, फग़वाड़ा, जलंधर सिटी और ब्यास स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

इसके अलावा रेलवे की ओर से 02046/02045 चंडीगढ-नई दिल्ली-चंडीगढ शताब्दी एक्सप्रसे स्पेशल सप्ताह में 06 दिन चलेगी. 02046 चंडीगढ़-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल 10 अप्रैल से अग्रिम सूचना तक सप्ताह में 06 दिन चलेगी.

प्रत्येक बुधवार को छोडकर चंडीगढ़ से दोपहर 12.15 बजे प्रस्थान कर उसी दिन दोपहर 03.30 बजे नई दिल्ली पहुँचेगी. वापसी दिशा में 02045 नई दिल्ली-चंडीगढ शताब्दी एक्सप्रेस दैनिक स्पेशल 10 अप्रैल से अग्रिम सूचना तक सप्ताह में 06 दिन चलेगी. हर बुधवार को छोडकर नई दिल्ली से सांय 07.15  बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात्रि 10.35 बजे चंडीगढ़ पहुँचेगी. मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी अम्बाला छावनी और करनाल स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

रेलवे की ओर से 06097/06098 कोचूवेली-योगनगरी ऋषिकेश-कोचूवेली साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल का भी संचालन किया जाएगा. ट्रेन संख्या 06097 कोचूवेली-योगनगरी ऋषिकेश-कोचूवेली साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 16 अप्रैल से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक शुक्रवार को कोचूवेली से सुबह 09.15 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन दोपहर 01.40 बजे योगनगरी ऋषिकेश पहुँचेगी.

वापसी दिशा में 06098 योगनगरी ऋषिकेश-कोचूवेली साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 19 अप्रैल से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक सोमवार को योगनगरी ऋषिकेश से सुबह 06.10 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन दोपहर 12.25  बजे कोचूवेली पहुँचेगी.

मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी कोल्लम, अल्लपूजा, एर्नाकुलम जं., त्रिसूर, सोरानूर, कोजीकोड, कन्नूर, कसरगोड, मंगलौर जं., उडुपी, मडगांव, रत्नागिरी, पनवेल, बसई रोड, पालघर, (06097 का एक तरफा ठहराव) सूरत, बडोदरा, कोटा, हजऱत निजामुद्दीन, गाजियाबाद, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर, देवबंद (06098 का एक तरफा ठहराव), रूड़की, हरिद्वार तथा वीरभद्र स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

06151/06152 चैन्नई-हजरत निजामुद्दीन-चैन्नई के बीच साप्ताहिक गरीबरथ स्पेशल ट्रेन संचालित होगी.06151 एमजीआर चैन्नई-हजरत निजामुद्दीन-चैन्नई साप्ताहिक गरीबरथ स्पेशल 10 अप्रैल से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक शनिवार को चैन्नई से सुबह 06.05 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 10.30 बजे हजऱत निजामुद्दीन पहुँचेगी.

वापसी दिशा में 06152 हजरत निजामुद्दीन-एमजीआर चैन्नई साप्ताहिक गरीबरथ स्पेशल  12 अप्रैल से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक सोमवार को हजरत निजामुद्दीन से सांय 03.35  बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात्रि 08.50 बजे एमजीआर चैन्नई पहुँचेगी. मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी गुडूर, ओंगल, विजयवाडा, बल्लारशाह, नागपुर, भोपाल, झाँसी, ग्वालियर तथा आगरा कैंट स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

अधिकारियों के मुताबिक 06155/06156 मदुरई-हजरत निजामुद्दीन-मदुरई के बीच सप्ताह में 02 दिन स्पेशल ट्रेन चलेगी. 06155 मदुरई-हजरत निजामुद्दीन सप्ताह में 02 दिन स्पेशल 20 अप्रैल से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक रविवार और मंगलवार को मदुरई से मध्यरात्रि 00.50  बजे प्रस्थान कर अगले दिन सांय 06.35 बजे हजऱत निजामुद्दीन पहुंचेगी. वापसी दिशा में 06156 हजऱत निजामुद्दीन-मदुरई साप्ताह में 02 दिन स्पेशल 22 अप्रैल से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक मंगलवार और वीरवार को हजरत निजामुद्दीन से सुबह 05.20 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन मध्यरात्रि 00.05 बजे मदुरई पहुंचेगी. मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी डींडूगल, तिरूचिरापल्ली, अलीयालूर, वृद्धाचलम, विल्लूपुरम, चेगलपट्टु, तम्बरम, चैन्नई ईग्मोर, विजयवाडा, बल्लारशाह, नागपुर, भोपाल तथा झाँसी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रेलवे का निर्णय, अब यात्री रात में चार्ज नहीं कर सकेंगे अपना मोबाइल या लैपटॉप, यह है कारण

एमपी में पहली से आठवीं तक स्कूल 15 अप्रेल तक बंद रहेगें, 9वीं से 12वीं तक कक्षाएं एक अप्रेल से शुरु होगी

पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा मंडल में ट्रेड अप्रेंटिस के लिए आवेदन आमंत्रित

अभिमनोजः क्या पश्चिम बंगाल में 6 अप्रेल के बाद गांधी परिवार चुनाव प्रचार करेगा?

दिल्ली से पंजाब तक 31 जगह रेल ट्रैक पर बैठे किसान, गाजीपुर-टिकरी बॉर्डर जाम

एमपी में ओबीसी आरक्षण के बढ़े प्रतिशत पर रोक बरकरार, 19 अप्रेल को अंतिम सुनवाई

Leave a Reply