गोरखपुर-पुणे, गोरखपुर-एलटीटी के बीच पमरे होकर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, जानिए कब से होगी शुरूआत?

गोरखपुर-पुणे, गोरखपुर-एलटीटी के बीच पमरे होकर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, जानिए कब से होगी शुरूआत?

प्रेषित समय :18:03:19 PM / Tue, Apr 13th, 2021

नई दिल्ली. देशभर में कोरोना संक्रमण एक बार फिर से तेजी से चल रहा है. ऐसे में रेलवे की ओर से भी बंद पड़ी रेल सेवाओं को एक साथ शुरू नहीं किया जा रहा है. रेलवे सिर्फ यात्रियों की जरूरत के मुताबिक ही ट्रेनों का परिचालन स्पेशल ट्रेनों के रूप में कर रही है. रेलवे  ने 2 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर और पुणे-गोरखपुर के बीच चलाने का फैसला किया है. इन सभी ट्रेनों में यात्रियों को कोविड-19  को लेकर जारी गाइडलाइंस का अनुपालन करना अनिवार्य होगा. ये दोनों ट्रेनेें पश्चिम मध्य  रेलवे के इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना व भोपाल, बीना होकर चलेंगी.

प्रवक्ता के मुताबिक 01105/01106 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा. 01105 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 13 अप्रैल, 20 अप्रैल तथा 27 अप्रैल को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से मध्यरात्रि 00.45 बजे प्रस्?थान कर अगले दिन सुबह 08.05 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.

वापसी दिशा में 01106 गोरखपुर- लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 14 अप्रैल, 21 अप्रैल तथा 28 अप्रैल को गोरखपुर से पूर्वान्ह 11.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सायं 04.15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी. मार्ग में यह स्पेशल ट्रेन ठाणे, कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, प्रयागराज, छियोकी, मऊ तथा भटनी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

01431/01432 पुणे -गोरखपुर-पुणे स्पेशल ट्रेन

01431 पुणे-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 13 अप्रैल, 20 अप्रैल तथा 27 अप्रैल को पुणे से पूर्वान्ह 11.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात्रि 08.00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. वापसी दिशा में 01432 गोरखपुर-पुणे विशेष रेलगाड़ी 14 अप्रैल, 21अप्रैल तथा 28 अप्रैल को गोरखपुर से रात्रि 10.40 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन सुबह 06.25 बजे पुणे पहुंचेगी. मार्ग में यह स्पेशल ट्रेन डोंड कार्ड लाइन, अहमद नगर, कोपरगांव, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, झांसी, कानपुर, लखनऊ, गोंडा तथा बस्ती स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी, अप्रैल में चलेंगी दुरंतो, शताब्दी, गरीब रथ जैसी स्पेशल ट्रेनें, यह हैं ट्रेनों की जानकारी

रेल यात्रियों को बड़ी राहत, रेलवे शुरू कर रहा है 11 स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट

जबलपुर होकर मुंबई-वाराणसी के बीच चलेगी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन, जानिए कब से हो रही शुरुआत?

बीना-कटनी मुड़वारा-बीना मेमू ट्रेन रहेगी अनारक्षित, इसमें है आधुनिक सुविधाएं, देखिए विस्तृत समय सारिणी

जबलपुर रेल मंडल 13 अप्रैल से बीना-कटनी मुड़वारा-कटनी के बीच शुरू कर नई मेमू ट्रेन, यह हैं टाइमिंग

जबलपुर रेल मंडल 13 अप्रैल से बीना-कटनी मुड़वारा-कटनी के बीच शुरू कर नई मेमू ट्रेन, यह हैं टाइमिंग

एक मई से शुरू हो रही एर्नाकुलम- पटना व्हाया जबलपुर स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को मिलेगी सुविधा

Leave a Reply