पटना. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को किसी गुमशुदा की तलाश है. उसे खोजने के लिए उन्होंने ट्विटर का सहारा लिया. रविवार को ट्वीट कर उन्होंने एक हुलिया बताया है कि उन्हें किसकी तलाश है. इस ट्वीट के बाद रि-ट्वीट और एक से एक कमेंट आने लगे.
तेज प्रताप ने ट्वीट में लिखा, गुमशुदा की तलाश. नाम है सिस्टम. रंग गेहुंआ है. कद पांच फीट, छह इंच. चेहरा सफेद दाढ़ी से भरा है. तकिया कलाम है मितरों. उन्होंने लिखा कि गुमशुदा के राष्ट्रपिता मुंह में गांधी, मन में गोडसे हैं. कमजोरी कैमरा व फिल्मी अभिनेता हैं. ताकत है सफाई से झूठ बोलना. शौक है लोगों को अपना भक्त बनाना. काम धन्नासेठों की गुलामी. आदत है कमजोर को दबाना.
लालू के परिवार के कई सदस्य कर रहे ट्वीट
गौरतलब हो कि जबसे लालू प्रसाद यादव को जमानत मिली है उनके परिवार की चाहे रोहिणी आचार्या हों, तेज प्रताप यादव हों या फिर मीसा भारती. सुशील मोदी के ट्वीट के बाद एक-एक कर कई ट्वीट आने लगे. तेजस्वी यादव पहले ही लॉकडाउन लगाने का समर्थन कर चुके हैं. तेजप्रताप भी लगातर हमला कर रहे हैं.
तेजप्रताप ने लिखा था कि सुनो देश के हुक्मरान! आम लोगों के जान से ज्यादा जरूरी इस देश में कुछ भी नहीं है, तुम्हारा प्रोटोकॉल भी नहीं. इसके पहले गृह मंत्री अमित शाह के ट्वीट पर भी तेजप्रताप कटाक्ष कर चुके हैं. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गरीबों को पांच किलो अनाज देने की बात पर गृह मंत्री अमित शाह को आड़े हाथों लिया था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-बिहार : कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते टाले गए पंचायत चुनाव, 15 दिन बाद होगी हालात की समीक्षा
बिहार में कोरोना वाला भूत, तांत्रिकों ने डंडों और मंत्र जाप से संक्रमण भगाने का कर रहे दावा
बिहार: जेडीयू विधायक और पूर्व शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी की कोरोना से मौत
बिहार : हाजीपुर में नदी पार कर रहे थे किसान, तेज हवा से नाव पलटी, 2 लोग लापता
बिहार के बेगूसराय में गंगा नदी स्नान करने गये 6 युवक डूबे, तीन के शव बरामद
कांग्रेस की डिमांड: बिहार लौट रहे प्रवासी मजदूरों को हर महीने मिलें 6-6 हजार रुपए
बिहार : भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी में महिलाओं के गहने उतरवाए, डकैती का विरोध करने पर की मारपीट
Leave a Reply