18 फरवरी 2022 को खत्म होगा कोरोना

18 फरवरी 2022 को खत्म होगा कोरोना

प्रेषित समय :20:52:18 PM / Sun, Apr 25th, 2021

जैसा की मैंने मेरे पिछले लेख में लिखा था की मकर के गुरु के आते ही फिर कोरोना वापस आयेगा, जो  की सत्य साबित हुआ, 20 नवंबर के  मेरे लेख जिसका शीर्षक था "मकर राशि मे गुरु का प्रवेश, फिर कोरोना, फिर लॉकडाउन" मेरी यह भविष्यवाणी पूरी तरह सही  साबित हुई, अब प्रश्न यह है की ये कोरोना महामारी इस संसार से कब जायेगी. 

*कब खत्म होगा कोरोना*-वर्तमान मे शनि देव 29 जनवरी से तथा राहु देव 22 जनवरी से चंद्र के नछत्र मे चल रहे है, कर्क राशि जनता की राशि है,शनिदेव मकर राशि से सीधे कर्क राशि पर दृष्टि डाल रहे है,जो की जनता और समाज की राशि है,इस कारण इस फरवरी से कोरोना का भयानक प्रकोप देखने को मिल रहा है. 

*18 फरवरी 2022 को खत्म होगा*-इस तारीख को शनिदेव चंद्र का  नछत्र छोड़ देंगे, इसके बाद जनता को इस बीमारी से राहत मिल जाएगी,इस तारीख के बाद ये बीमारी पूरी तरह से इस संसार से समाप्त हो जायेगी या नियंत्रण मे रहेगी. 

*6 अक्टूबर 2021 से राहत*-इस तारीख को राहु महाराज चंद्र का नछत्र छोड़ देंगे,जिसके कारण लोगों को विशेष राहत मिलना शुरू हो जायेगी,इस समय तक कोरोना की तीसरी लहर आकर समाप्त hoe जायेगी. 

*14 अप्रैल 2022 अति शुभ तारीख*-ये वो तारीख है जब गुरुदेव मीन राशि मे आ जायेंगे, मीन राशि मे गुरु के आते ही गुरु ग्रह बलवान हो जायेगा,गुरु की दृष्टि कर्क राशि पर पड़ना शुरू हो जाएगी, जिसके कारण लोग खुशहाल जिंदगी जीना शुरू कर देंगे,इस समय से आर्थिक गतिविधि, अच्छा जीवन शुरू हो जायेगा, रोजगार उन्नति, मांगलिक कार्य प्रारम्भ हो जायेंगे. 

पंडित चंद्रशेखर नेमा"हिमांशु 
9893280184,7000460931

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

आज का दिनः गुरुवार 22 अप्रैल 2021, पूजा-प्रयोग-ज्योतिष की उपयोगिता क्या है?

ज्योतिष विद्या क्या कहती है कोरोना के इस नये विस्फोट पर ?

कुंडली में सरकारी शिक्षक या शिक्षिका बनने के ज्योतिषीय योग

जानें ज्योतिष आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया से 24 अप्रैल, 2021 तक का साप्ताहिक राशिफल

ज्योतिष और वनस्पति जड़ें

Leave a Reply