जबलपुर में आबाद आईपीएल क्रिकेट का सट्टा, गोरखपुर-बेलबाग क्षेत्र में दबिश, 6 गिरफ्तार

जबलपुर में आबाद आईपीएल क्रिकेट का सट्टा, गोरखपुर-बेलबाग क्षेत्र में दबिश, 6 गिरफ्तार

प्रेषित समय :16:10:53 PM / Mon, Apr 26th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में कोरोना कफ्र्यू के बीच आईपीएल का सट्टा जोरो से चल रहा है, पुलिस ने देर रात बेलबाग व गोरखपुर क्षेत्र में छापा मारकर क्रिकेट सट्टे का खुलासा किया है, पुलिस ने 6 सटोरियों को गिरफ्तार कर लाखों रुपए क ा हिसाब, मोबाइल फोन, सहित अन्य उपकरण बरामद किए है.

                            पुलिस अधिकारियों के अनुसार होटल प्राईड इलाहाबाद बैंक के पास गोरखपुर एक सफेद रंग की कार में बैठकर हरीश उर्फ विक्की मनानी उम्र 33 वर्ष निवासी गुडविल काम्पलेक्स नेपियर टाउन ओमती एंव रौमी चेलानी उम्र 33 वर्ष निवासी कुवेर रेसीडेंसी गोपाल सदन कोतवाली बैठकर  ग्राहकों के दांव ले रहे थे, इस बात की खबर मिलते ही पुलिस पहुंच गई और कार को घेरकर दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया. दोनों के कब्जे से 4 मोबाइल फोन, 5100 रुपए नगद व कार जब्त की गई है.

दोनों युवकों द्वारा लम्बे समय से कार में घूमते हुए क्रिकेट का सट्टा खिला रहे थे, जिनकी पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी. इसी तरह बढ़ई मोहल्ला बेलबाग क्षेत्र में रहने वाला विशाल उर्फ विक्की खटीक, सौरभ उर्फ सिक्की प्रधान उम्र 35 वर्ष निवासी फुटाताल, प्रशांत रत्नाकर उर्फ छोटू उम्र 21 वर्ष एवं विवेक उर्फ सोनू खटीक उम्र 19 वर्ष बडी खेरमाई  मिलकर ग्राहकों से सट्टा के दांव ले रहे थे, पुलिस ने उक्त मकान की घेराबंदी कर दबिश दी, जिससे सटोरियों में भगदड़ मच गई. पुलिस ने सभी युवकों को हिरासत में लेकर टीवी, 4 मोबाइल फोन, 11 हजार 720 रुपए बरामद किए. क्रिकेट सटोरियों को गिरफ्तार करने में उपनिरीक्षक  संध्या चंदेल, केसरी नंदन, नवीन नामदेव, प्रधान आरक्षक मनोज मिश्रा, आरक्षक मनीष, सुनील, भूपेन्द्र, राजेश , योगेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी के 7 शहरों में लॉकडाउन बढ़ा: भोपाल, छिंदवाड़ा, खरगोन 3 मई, जबलपुर, रतलाम, सागर, गुना 1 मई तक

एमपी के जबलपुर में खत्म हो चुकी है मानवीय संवेदनाएं: दो दिन तक घर में पड़ा रहा दिव्यांग वृद्ध का शव

जबलपुर में कार की टक्कर से दूध बांटने जा रहे साइकल सवार की मौत

Leave a Reply