पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए एक फिर लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है, जबलपुर, सागर, गुना व रतलाम में अब एक मई तक बढ़ा है तो छिंदवाड़ा, भोपाल व खरगोन में तीन मई की सुबह 6 बजे तक, इसके पहले अशोक नगर व बैतूल में भी 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है. हालातों को देखते हुए इंदौर व ग्वालियर में भी लॉकडाउन का बढऩा तय माना जा रहा है.
बताया जाता है कि एमपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती ही जा रही है, प्रदेश में अब तक पांच लाख के करीब संक्रमित हो चुके है, इसमें एक एक लाख मामले तो सिर्फ दस दिनों के अंतराल में ही मिले है, हालांकि इनमें 60 हजार से ज्यादा लोग स्वस्थ भी हुए है. वर्तमान में एक्टिव मामले 91 हजार के लगभग है. इन हालातों के बारे में राज्य की शिवराजसिंह चौहान सरकार को पहले से ही अंदेशा था, जिसके चलते आक्सीजन से लेकर अन्य स्वास्थ्य व्यवस्थाएं जुटाने की तैयारी की जा रही थी, हालांकि अभी भी प्रदेश में हालात बेहतर नहीं कहे जा सकते है, दिनों दिन एक्टिव मामलों की संख्या बढ़ती ही जा रही है, कुछ जिलों में हालात बेकाबू हो गए है, जबलपुर में संक्रमितों की संख्या के साथ साथ मौत के मामले भी तेजी से बढ़ रहे है.
जबलपुर, इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम, सागर, छतरपुर, सीधी सहित अन्य जिलों में संक्र मितों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है, ऐसे में सरकार ने फिर एक बार लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय लिया है, हालांकि अभी जबलपुर, गुना, सागर, रतलाम में एक मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है, वहीं छिंदवाड़ा, भोपाल व खरगौन में तीन मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है, इनके अलावा इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन में भी लॉकडाउन का बढऩा तय माना जा रहा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में कार की टक्कर से दूध बांटने जा रहे साइकल सवार की मौत
एमपी के जबलपुर, रतलाम में एक मई की सुबह तक लॉकडाउन, छिंदवाड़ा में 3 तक, इंदौर, भोपाल में भी बढऩा तय
मुरैना के नाबालिग की जबलपुर में भारी वाहन के कुचलने से मौत
भोपाल से जबलपुर बुलाकर पत्नी के प्रेमी की नृशंस हत्या
जबलपुर में अब सेंट्रल इंडिया किडनी अस्पताल ने शव को बंधक बनाया..!, देखें वीडियो
Leave a Reply