खरीदारी के चलते शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स हुए मजबूत

खरीदारी के चलते शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स हुए मजबूत

प्रेषित समय :10:34:11 AM / Mon, Apr 26th, 2021

मुंबई. बेहतर ग्लोबल मार्केट सेंटीमेंट के बीच घरेलू शेयर बाजार में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है. कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूत हुए हैं. निफ्टी 14500 के करीब पहुंच गया है. आज बैंक और फाइनेंशियल समेत तकरीबन हर सेक्टर में खरीददारी है. मेटल शेयरों में भी अच्छा एक्शन देखने को मिल रहा है. फिलहाल सेंसेक्स में 600 अंकों की तेजी है और यह 48,479 के आस पास ट्रेड कर रहा है.

वहीं निफ्टी में 150 अंकों से ज्यादा तेजी है और यह 14500 के करीब ट्रेड कर रहा है. नतीजों के बाद आईसीआईसीआई बैंक में 4.5 फीसदी के करीब तेजी है. एक्सिस बैंक और ओएनजीसी भी टॉप गेनर्स की लिस्ट में हैं. वहीं एचसीएल टेक और डॉ रेड्डी आज के टॉप लूजर्स हैं.

ग्लोबल संकेतों की बात करें तो बड़े नतीजों से पहले डाउ फ्यूचर में सर्तक कारोबार हो रहा है. हालांकि शुक्रवार को अमेरिकी बाजार मजबूत बंद हुए थे. वहीं आज एशियाई बाजारों में खरीदारी है.

आज के कारोबार में लॉर्ज कैप शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 30 के 26 शेयर हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं. टॉप गेनर्स की बात करें तो आईसीआईसीआई बैंक में करीब 5 फीसदी और एक्सिस बैंक में 3 फीसदी की तेजी है.

इसके अलावा एसबीआई, अल्ट्राटेक सीमेंट, ओएनजीसी, कोटक बैंक, बजाज फाइनेंस, नेस्ले इंडिया और आरआईएल भी टॉप गेनर्स में शामिल हैं. वहीं एचसीएल टेक, सनफार्मा और पावरग्रिड टॉप लूजर्स में शामिल हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर मार्केट में कोरोना इंपेक्ट से गिरावट, सेंसेक्स 48000 के नीचे बंद, निफ्टी 65 अंक टूटा

गिरावट के साथ खुले शेयर बाजार: सेंसेक्स में 300 अंकों की कमजोरी

शेयर मार्केट पर कोरोना का असर, सेंसेक्स 228 अंक नीचे गिरकर हुआ बंद, निफ्टी में भी गिरावट

शेयर बाजार में लौटी रौनक: सेंसेक्स में आयी 500 अंकों की तेजी, निफ्टी भी उछला

कोरोना की चिंता में शेयर मार्केट में रिकॉर्ड गिरावट का सिलसिला जारी, निफ्टी ने 330 अंकों का गोता लगाया

बिकवाली के दबाव में धराशायी हुए शेयर बाजार: सेंसेक्स में 1200 अंकों की गिरावट, निफ्टी भी लुढ़का

शेयर मार्केट: लगातर तीसरे दिन बढ़त पर हुआ बंद, सेंसेक्स 28 अंक चढ़ा

Leave a Reply