भारत में कोरोना का कहर देख घबराईं प्रियंका, कहा- मेरा दिल टूट गया

भारत में कोरोना का कहर देख घबराईं प्रियंका, कहा- मेरा दिल टूट गया

प्रेषित समय :10:11:51 AM / Tue, Apr 27th, 2021

देश में कोरोना वायरस संकट बढ़ता जा रहा है. हर दिन कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते लोग जूझ रहे हैं. अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी देखने को मिल रही है. ऑक्सीजन को लेकर इस साल जितना हाहाकार देश में मचा है वो कोरोना की पहली वेव में नहीं देखने को मिला था. इस बीच सरकार ने ऑक्सीजन की कमी की भरपाई करने के लिए कई कदम उठाए हैं. भारत में कोरोना वायरस का कहर देखकर एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा का दिल टूट गया है.

प्रियंका चोपड़ा ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए अपना दर्द बयां किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में US के राष्ट्रपति को टैग किया और उनसे COVID-19 वैक्सीन भारत को देने और मदद करने का आग्रह किया है. भारत में घातक कोरोना वायरस से नागरिकों की सुरक्षा के लिए सरकार ने COVID वैक्सीन लॉन्च किया और 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को स्वयं टीकाकरण करने के लिए कहा. लेकिन दूसरी लहर के साथ, कुछ राज्यों को वैक्सीन नहीं मिल पा रहे है.

प्रियंका चोपड़ा ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मेरा दिल टूट गया. भारत COVID19 से पीड़ित है और अमेरिका ने जरूरत से ज्यादा 550M टीकों का ऑर्डर दिया है. AstraZeneca को दुनिया भर में बांटने के लिए आपको धन्यवाद, लेकिन मेरे देश में स्थिति गंभीर है. क्या आप वैक्सीन भारत को तत्काल साझा करेंगे?' इसी के साथ उन्होंने US के राष्ट्रपति को टैग किया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कोरोना से निपटने ब्रिटेन से दिल्ली पहुंची जीवन रक्षक सहायता पैकेज की पहली खेप

देश में कोरोना का प्रसार रोकने के लिये नई गाइडलाइंस जारी, मॉल, थियेटर और धार्मिक आयोजनों पर रोक

दुनिया में कोरोना मामलों का आंकड़ा 14.68 करोड़ के पार, 31 लाख से अधिक लोगों की मौत

बंगाल : सीएम ममता बनर्जी बोलीं- कोरोना फैलाने में शामिल सेंट्रल फोर्स को बुलाएं वापस

कोरोना वैक्सीन पर राहुल गांधी ने केंद्र पर कसा तंज, कहा- भारत को बीजेपी के सिस्टम का शिकार नहीं बनाएं

कोरोना वायरस के डर से एडम जाम्पा और केन रिचर्ड्सन ने भी छोड़ा टूर्नामेंट

कोरोना संकट: भारत की मदद को आगे आये सुंदर पिचाई ने की 135 करोड़ रुपये के रिलीफ फंड की घोषणा

Leave a Reply