देश में नहीं थम रही कोरोना संक्रमण की रफ्तार, फिर सामने आये सवा तीन लाख नये मामले

देश में नहीं थम रही कोरोना संक्रमण की रफ्तार, फिर सामने आये सवा तीन लाख नये मामले

प्रेषित समय :10:29:02 AM / Tue, Apr 27th, 2021

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बीते 6 दिनों से तीन लाख से ज्यादा ही पाये जा रहे हैं. महामारी की शुरुआत के बाद से अप्रैल 2021 सबसे घातक महीना साबित हुआ है.

इस महीने हुई मौतों का आधे से ज्यादा हिस्सा बीते एक सप्ताह में हुआ. सप्ताहांत में कम टेस्टिंग के बावजूद सोमवार को लगातार छठे दिन कोरोना के मामले 3 लाख पार गए और लगातार सातवें दिन मौतें 2,000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई.

वहीं स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में फिलहाल 28,82,204 एक्टिव केस हैं और 1,45,56,209 लोग डिस्चार्ज किये जा चुके हैं. मंत्रालय द्वारा जारी किये गये अपडेट के अनुसार बीते 24 घंटे में देश में 3,23,144 नये मामले पाए गए और 2771 लोगों की मौत हुई. इस दौरान देश में 25182 लोग डिस्चार्ज किये गये. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में 68546 एक्टिव केस बढ़े.

मंत्रालय ने बताया कि देश में अब तक 14,52,71,186 लोगों का टीकाकरण हो चुका है. सोमवार को 33,59,963 लोगों का टीकाकरण हुआ. आईसीएमआर के अनुसार देश में  16,58,700 की जांच सोमवार को हुई. देश में फिलहाल एक्टिव केस का 16.34 प्रतिशत, डिस्चार्ज मरीजों का प्रतिशत 82.54 और मृतकों का प्रतिशत 1.12 है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करुणा शुक्ला का कोरोना से निधन

कोरोना से निपटने ब्रिटेन से दिल्ली पहुंची जीवन रक्षक सहायता पैकेज की पहली खेप

देश में कोरोना का प्रसार रोकने के लिये नई गाइडलाइंस जारी, मॉल, थियेटर और धार्मिक आयोजनों पर रोक

पमरे के कोटा वर्कशाप में कोरोना गाइड लाइन की अवहेलना पर डबलूसीआरईयू गरजी, किया प्रदर्शन

दुनिया में कोरोना मामलों का आंकड़ा 14.68 करोड़ के पार, 31 लाख से अधिक लोगों की मौत

एमपी के इस जिले में एक गांव ऐसा भी है जहां नहीं है कोई कोरोना संक्रमित, ग्रामीणों ने स्वयं ही लगा लिया कर्फ्यू

बंगाल : सीएम ममता बनर्जी बोलीं- कोरोना फैलाने में शामिल सेंट्रल फोर्स को बुलाएं वापस

कोरोना वैक्सीन पर राहुल गांधी ने केंद्र पर कसा तंज, कहा- भारत को बीजेपी के सिस्टम का शिकार नहीं बनाएं

Leave a Reply