नोएडा. मेट्रो ट्रेन के परिचालन को लेकर बड़ी खबर है. नोएडा अथॉरिटी की सीईओ रितु माहेश्वरी ने नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन को हफ्ते में दो दिन (शनिवार-रविवार) को पूरी तरह से बंद रखने का फैसला लिया है. सीईओ का कहना है कि कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए ऐसा करना जरूरी है. नोएडा में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. कुछ दिन पहले ही नोएडा मेट्रो की डीजीएम की कोरोना पॉजिटिव होने के बाद मौत हो गई थी. आम दिनों के लिए नोएडा मेट्रो के फेरों के वक्त में भी बदलाव किया गया है.
गौरतलब रहे कि यूपी में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सीएम योगी ने वीकेंड लॉकडाउन लगाया हुआ है. शनिवार और रविवार को आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सबकुछ बंद रहता है. इसी के चलते अब नोएडा मेट्रो रेल की तरफ से भी यह बड़ा फैसला लिया गया है.
यात्रियों की संख्या कम होने के चलते कर्फ्यू वाले दिनों में मेट्रो नहीं चलेगी और वीकेंड पर पूरी तरह बंद रहेगी. नोएडा मेट्रो रेल की प्रबंध निदेशक रितु माहेश्वरी का कहना है कि अब वीकेंड में कर्फ्यू के दौरान दो दिनों तक मेट्रो की सेवा बंद रखी जाएगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मुंबई और पुणे से जबलपुर होकर चलेंगी ये नई समर स्पेशल ट्रेनें, जानिए क्या है इनकी टाइमिंग और रूट
यूपी के शाहजहांपुर में ट्रेन की टक्कर से उड़े वाहनों के परखच्चे, पाँच लोगों की मौत
ट्रेन दर्द से कराहती मासूम बच्ची का जबलपुर स्टेशन में उपचार, माता- पिता ने रेलवे को कहा थैंक्स
पश्चिम बंगाल में 90 एलपी, एएलपी, गार्ड के संक्रमित होने के बाद लोकल ट्रेनों का संचालन रुका
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने पैसेंजर ट्रेन को किया डिरेल, सभी यात्री सुरक्षित
जबलपुर में मेट्रो बस ने बाईक सवार तीन नाबालिगों को कुचला, एक की मौत, दो घायल
अभिमनोजः केरल में मेट्रो बीजेपी को सियासी सवारी नहीं मिलेगी?
Leave a Reply